Merry Christmas 2025: सीक्रेट सैंटा पर गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये 5 टेक गैजेट्स, कीमत भी सबसे बजट में
अगर आप इस क्रिसमस पर अपने ऑफिस के सहकर्मियों के लिए कोई अच्छा और उपयोगी तोहफा ढूंढ रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या लें, तो टेक गैजेट्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। सीक्रेट सैंटा के लिए बजट-फ्रेंडली और काम आने वाले गैजेट्स न सिर्फ प्रैक्टिकल होते हैं, बल्कि सामने वाले को खास महसूस भी कराते हैं। अच्छी बात यह है कि ऐसे कई फीचर-पैक्ड गैजेट्स Amazon, Flipkart और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हैं। अगर आपका बजट 2000 रुपये से कम है, तो स्मार्ट वियरेबल्स, ऑडियो एक्सेसरीज़ और पावर से जुड़े कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम आपको इस हॉलिडे सीजन के लिए पांच बेहतरीन टेक गिफ्ट्स बता रहे हैं।
SurveyNoiseFit Twist Go
इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,529 रुपये है। इसमें 1.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है, जिससे कॉल करना और रिसीव करना आसान हो जाता है। यह स्मार्टवॉच हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करने के लिए कई ऐप्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंट, कैलकुलेटर और वेदर अपडेट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए उपयोगी बनाती हैं।
Fastrack Limitless FS2+ Smartwatch
यह वॉच 1,599 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 2.01 इंच की UltraVU डिस्प्ले दी गई है और यह भी ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करती है। इसकी NitroFast Charging तकनीक सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम है। इस स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, इन-बिल्ट गेम्स, 200 से अधिक वॉच फेसेस और AI वॉयस असिस्टेंट मिलता है। हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकर और SpO₂ मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
OnePlus Nord Buds 3R
Nord Buds 3R की कीमत 1,799 रुपये है। ये ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 8 घंटे का प्लेबैक देते हैं और सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाते हैं। इनमें 12.4 मिमी के टाइटेनियम-कोटेड ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो बेहतर और क्लियर साउंड एक्सपीरियंस देते हैं। इसके साथ AI कॉल नॉइज़ कैंसलेशन, AI ट्रांसलेशन, ड्यूल कनेक्शन, फास्ट पेयर, ब्लूटूथ 5.4 और लो-लेटेंसी मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Apple EarPods with Lightning Connector
इस प्रोडक्ट को 1,649 रुपये में खरीदा जा सकता है। इनकी मदद से कॉल रिसीव और एंड करना, म्यूजिक और वीडियो कंट्रोल करना आसान हो जाता है। ये ईयरपॉड्स बेहतर बेस और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। साथ ही ये पसीने और पानी से भी सुरक्षित रहते हैं। यह डिवाइस उन Apple प्रोडक्ट्स के साथ काम करता है जिनमें लाइटनिंग कनेक्टर होता है और जो iOS 10 या उससे नए वर्जन पर चलते हैं, जैसे iPhone, iPad और iPod Touch।
Xiaomi Power Bank 4i
इस पावर बैंक की कीमत 1,199 रुपये है। इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जो Type-C पोर्ट के जरिए काम करता है। यह पावर बैंक Android, iOS और सभी USB-C डिवाइसेज़ के साथ कम्पैटिबल है। इसकी मजबूत स्टील बॉडी इसे ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ बनाती है। इसमें 10,000mAh की हाई-कैपेसिटी बैटरी दी गई है, जिसे कॉम्पैक्ट और पॉकेट-फ्रेंडली डिजाइन में पेश किया गया है।
अगर आप कम बजट में एक स्मार्ट, उपयोगी और यादगार क्रिसमस गिफ्ट देना चाहते हैं, तो ये टेक गैजेट्स एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OPPO Find X9 Ultra: डुअल 200MP कैमरे के साथ आ सकता है स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile