दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को भी नहीं छोड़ा पाकिस्तान, Starlink के साथ कर दिया खेल!
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. भारत ने 7 मई को सर्जिकल स्ट्राइक कर बता दिया है कि पाकिस्तान को अब आतंकवादियों को शरण देना बंद करना होगा. लेकिन, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब एक और रिपोर्ट चर्चा में आई है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी धोखा दे दिया.
Surveyपाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पर Elon Musk की कंपनी Starlink के साथ धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं. मार्च 2025 में पाकिस्तान ने Starlink को अस्थायी लाइसेंस देकर सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की अनुमति दी थी. पाकिस्तान के इस कदम को ग्लोबल मीडिया ने खूब कवर किया. लेकिन, अब पाकिस्तान अपनी शर्तों से पीछे हट गया.
अब, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने कहा है कि Starlink को परमानेंट रजिस्ट्रेशन और नए टेक्निकल व सिक्योरिटी टेस्ट्स पास करने होंगे. जिसकी वजह से फुल लाइसेंस में देरी हो रही है.
Starlink लाइसेंस का क्या है सीन?
मार्च 2025 में, पाकिस्तान ने Starlink को No Objection Certificate यानी NOC के साथ अस्थायी रजिस्ट्रेशन दिया था. जिसे IT मिनिस्टर शाजा फातिमा ख्वाजा ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में “मील का पत्थर” बताया. इसका मकसद था ग्रामीण और अंडरसर्व्ड एरियाज में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना. इसका फायदा मिलता क्योंकि पाकिस्तान में 240 मिलियन की आबादी में सिर्फ 145 मिलियन के पास मोबाइल या फिक्स्ड ब्रॉडबैंड है.
लेकिन मई 2025 में PTA ने स्टेटमेंट जारी किया कि Starlink को परमानेंट रजिस्ट्रेशन और नए टेक्निकल व सिक्योरिटी टेस्ट्स पास करने होंगे वरना फुल लाइसेंस नहीं मिलेगा. यानी अब पाकिस्तान ने Starlink और मस्क के साथ भी धोखाधड़ी दी है. पाकिस्तान ने पहले लाइसेंस देकर प्रचार किया और अब “असंभव शर्तें” थोपकर Starlink को परेशान कर रहा है.
PTA चेयरमैन हफीज़ उर रहमान ने जनवरी 2025 में सीनेट कमिटी को बताया कि Starlink को Pakistan Space Activities Regulatory Board (PSARB) से सिक्योरिटी क्लीयरेंस और LDI/LL लाइसेंस चाहिए. दिसंबर 2023 में नेशनल स्पेस पॉलिसी और फरवरी 2024 में पाकिस्तान स्पेस रूल्स लागू हुए, जिसके तहत Starlink को रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा.
पाकिस्तान ने Starlink को अस्थायी लाइसेंस देकर भारत पर “सैटेलाइट इंटरनेट रेस” में बढ़त दिखाने की कोशिश की, लेकिन अब “ट्रैक रिकॉर्ड” के मुताबिक बैकट्रैक कर रहा है. कई लोगों को मानना है कि “पाकिस्तान ने Starlink को सिर्फ PR स्टंट के लिए बुलाया.” अब पाकिस्तान अपने धोखाधड़ी के नेचर के कारण दुनियाभर में शर्मिंदा हो रहा है.
भारत में Starlink का स्टेटस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Starlink को ऑपरेट करने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी जल्द स्टारलिंक को देश में लॉन्च कर सकती है. इसके लिए कंपनी काफी समय से तैयारी भी कर रही है. भारत में स्टारलिंक लॉन्च के साथ भारत पाकिस्तान को सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में भी काफी पीछे छोड़ देगा.
यह भी पढ़ें: Caste Certificate Online: किसी भी राज्य में चुटकियों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile