लाखों Android यूजर्स पर खतरा! मोदी सरकार की एजेंसी ने जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

लाखों Android यूजर्स पर खतरा! मोदी सरकार की एजेंसी ने जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

Android Alert: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी (CERT-In) ने एक बार फिर लाखों Android यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. यूजर्स और फोन मैन्युफैक्चरर्स को हैकिंग के बड़े खतरे की चेतावनी दी गई है. CERT-In के मुताबिक, इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

CERT-In ने बताया कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स डिवाइस पर कंट्रोल हासिल कर सकते हैं या Denial of Service (DoS) हमले कर सकते हैं. यह खतरा Android फोन्स के लगभग हर हिस्से को प्रभावित करता है और सभी यूजर्स को तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है.

डिटेल्स में बताई गई हैं खामियां

CERT-In की 12 मई 2025 की एडवाइजरी (CIVN-2025-0139) में बताया गया है कि Android में कई खामियां हैं जो फ्रेमवर्क, मीडिया फ्रेमवर्क, सिस्टम, डॉक्यूमेंट्स UI, परमिशन कंट्रोलर, WiFi, आर्म कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजी, कर्नल, MediaTek कंपोनेंट्स, Qualcomm कंपोनेंट्स और Qualcomm क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्समें मौजूद हैं.

इसका मतलब है कि Android फोन का हर प्रमुख हिस्सा, चाहे वह सॉफ्टवेयर हो या हार्डवेयर खकरे में है. CERT-In के अनुसार, इन खामियों का इस्तेमाल कर हैकर्स Arbitrary Code चला सकते हैं. इससे वे पर्सनल डेटा जैसे फोटो, मैसेज या बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं. इसके अलावा डिवाइस पर हाई Privilege Access हासिल कर सकते हैं या फोन को पूरी तरह अनयूजेबल बना सकते हैं.

यह खतरा Android 13, Android 14 और Android 15 पर चलने वाले सभी डिवाइस पर लागू है. जिसमें स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, स्मार्टवॉचेस, और अन्य Android-बेस्ड डिवाइस शामिल हैं. CERT-In ने चेतावनी दी है कि पुराने Android वर्जन्स (12 और उससे नीचे) पहले ही सिक्योरिटी सपोर्ट खो चुके हैं और अगर आप ऐसे डिवाइस यूज कर रहे हैं तो तुरंत नया फोन लेने पर विचार करें

आपको बता दें कि Google, Samsung, और अन्य मैन्युफैक्चरर्स ने पहले ही इन खामियों के लिए पैच रिलीज करना शुरू कर दिया है. Google ने इन सिक्योरिटी खामियों के लिए पैच रिलीज किए हैं, जो ज्यादातर ब्रांड्स के लिए उपलब्ध हैं.

Android फोन को अपडेट करने का तरीका

अपने Android फोन को सुरक्षित करने के लिए तुरंत लेटेस्ट Security Patch इंस्टॉल करें. इसके लिए Settings > System > System Update में जाएं, Check for Updates पर टैप करें और अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें. इंस्टॉलेशन के बाद फोन को रीस्टार्ट करें.

यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo