Apple ने भारत में लॉन्च किया M4 MacBook Air, कीमत पहले से 15 हजार कम, जानें खासियत
Apple ने भारत में अपने नए 13-इंच और 15-इंच MacBook Air मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं. ये लेटेस्ट M4 चिप से पावरड हैं और एकदम नए “Sky Blue” कलर ऑप्शन के साथ आते हैं. इस लॉन्च की सबसे बड़ी खासियत यब है कि नए MacBook Air की कीमत पिछले मॉडल्स से काफी कम रखी गई है.
Survey13-इंच MacBook Air M4 की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है. जबकि 15-इंच वर्जन 1,24,900 रुपये में मिलेगा. पिछले साल लॉन्च हुए MacBook Air M3 की तुलना करें तो वो 13-इंच के लिए 1,14,900 रुपये और 15-इंच के लिए 1,34,900 रुपये से शुरू हुआ था. यानी नए मॉडल्स में आपको 15,000 रुपये की बचत हो रही है.
Apple ने अमेरिकी मार्केट के लिए कहा, “अब ये सिर्फ $999 (लगभग 86,800 रुपये) से शुरू हो रहा है, जो पहले से $100 (लगभग 8,700 रुपये) कम है. एजुकेशन के लिए तो ये $899 (लगभग 78,100 रुपये) में मिलेगा. स्टूडेंट्स, बिजनेस प्रोफेशनल्स या फिर कोई भी जो वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मेंस, पोर्टेबिलिटी, डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन चाहता हो, उसके लिए ये एकदम वैल्यू-फॉर-मनी डील है.”
भारत में कीमतें हमेशा अमेरिका से ज्यादा रहती हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि 2024 के MacBook Air M3 मॉडल्स के मुकाबले 2025 के ये नए MacBook Air भारत में कहीं सस्ते लॉन्च हुए हैं.
Sky Blue कलर और डिजाइन में नया टच
नए MacBook Air लाइनअप में “Sky Blue” नाम का एक नया कलर ऑप्शन जोड़ा गया है. यह फिनिश मौजूदा कलर्स—Midnight, Starlight और Silver—के साथ शामिल हुआ है. Sky Blue एक हल्का मेटालिक ब्लू शेड है, जो रोशनी पड़ने पर ग्रेडिएंट इफेक्ट क्रिएट करता है.
इसके साथ ही, Apple सभी मॉडल्स के लिए कलर-मैच्ड MagSafe चार्जिंग केबल्स भी दे रहा है, जो लुक को और स्टाइलिश बनाता है.
कैमरा और परफॉर्मेंस में अपग्रेड
नए MacBook Air में 12-मेगापिक्सल Center Stage कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल्स के दौरान ऑटोमैटिकली फ्रेम को एडजस्ट करता है ताकि आप हमेशा सेंटर में रहें. इसमें Desk View फीचर भी है, जिससे आप वर्चुअल मीटिंग्स में खुद को और अपने वर्कस्पेस को एक साथ दिखा सकते हैं.
परफॉर्मेंस की बात करें तो M4 चिप इसमें 10-कोर CPU और 8-कोर GPU के साथ आता है. यह पिछले मॉडल से तेज प्रोसेसिंग देता है. बेस मॉडल में 16GB RAM है, जिसे 32GB तक कन्फिगर कर सकते हैं. स्टोरेज ऑप्शन्स 256GB से शुरू होकर 2TB तक जाते हैं.
कनेक्टिविटी और दूसरी खूबियां
Apple ने इसमें Thunderbolt 3 को अपग्रेड करके Thunderbolt 4 पोर्ट्स दिए हैं. अब आप दो एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्ट कर सकते हैं वो भी लैपटॉप की स्क्रीन ऑन रखते हुए. इसके अलावा, MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और बेहतर ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं.
कब से मिलेगा?
ये नए MacBook Air मॉडल्स अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और स्टोर्स में 12 मार्च 2025 से मिलने शुरू होंगे. अगर आप हाई परफॉर्मेंस, सस्ती कीमत और शानदार डिजाइन की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile