एंड्रॉयड नूगा बना सबसे लोकप्रिय वर्जन, 28.5 फीसदी डिवाइसेस में हो रहा है इस्तेमाल

एंड्रॉयड नूगा बना सबसे लोकप्रिय वर्जन, 28.5 फीसदी डिवाइसेस में हो रहा है इस्तेमाल
HIGHLIGHTS

Google के एंड्रॉयड डेवलपर ब्लॉग पर लेटेस्ट डिस्ट्रिब्यूशन चार्ट के मुताबिक एंड्रॉयड 7.0 और 7.1 सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला एंड्रॉयड वर्जन है. एंड्रॉयड ओरिओ ने भी 1 प्रतिशत अंक को पार कर लिया है.

करीब डेढ़ साल पहले आये एंड्रॉइड 7.0 नूगा अब दुनिया भर में एंड्रॉयड का सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला वर्जन है. एंड्रॉयड मार्शमेलो को दूसरे स्थान पर है. फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

Google के एंड्रॉयड डेवलपर ब्लॉग पर लेटेस्ट चार्ट डिस्ट्रिब्यूशन के मुताबिक एंड्रॉयड 7.0 और 7.1 एंड्रॉयड का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला वर्जन है, जो 28.5 प्रतिशत डिवाइसों में उपयोग होता है. 28.1 प्रतिशत डिवाइसों में इस्तेमाल के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो अब दूसरे स्थान पर है. एंड्रॉयड 5.0 और 5.1 लॉलीपॉप की हिस्सेदारी अब 24.6 प्रतिशत है, जबकि एंड्रॉयड ओरियो इस महीने 1 प्रतिशत अंक पार कर चुका है.

इस बीच, एंड्रॉयड ओरिओ अब एंड्रॉयड के लेटेस्ट बिल्ड के साथ थोड़ा अधिक लोकप्रिय हो गया है, ये अब 1.1 प्रतिशत डिवाइस में मौजूद है, जो कि पिछले महीने 0.7 प्रतिशत था. Honor 8 Pro, Xiaomi Mi A1, Moto X4, Nokia 6, 5 और 8, OnePlus 5T समेत कई डिवाइसों को ओरियो अपडेट मिला है.

ये थोड़ा अजीब है कि अब भी पुराने एंड्रॉयड 4.4 किटकैट का इस्तेमाल हो रहा है, हालांकि इसे 12 प्रतिशत तक कम किया गया. वहीं पुराने एंड्रॉयड जेली बीन का भी दुनिया भर में 5 प्रतिशत डिवाइसों में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा ये विश्वास करना भी ज़रा मुश्किल हो रहा है कि अब भी 1 प्रतिशत डिवाइस एंड्रॉयड जिंजरब्रेड और एंड्रॉयड आइस क्रीम सैंडविच पर चल रहे हैं.

एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का विकास प्रभावशाली रहा है क्योंकि OEMs डिवाइसों पर नियमित अपडेट के लिए जोर दे रहे हैं. फ्लैगशिप और मिड-रेंज डिवाइसेस को या तो अपडेट प्राप्त हुए हैं या जल्द ही अपडेट होने के लिए शेड्यूल हैं. यहां तक कि HTC 10  और सैमसंग Galaxy S7 Edge जैसे पुराने फ्लैगशिप फोन को भी एंड्रॉयड ओरियो से अपडेट किया जा रहा है.

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo