20 करोड़ के बजट में छापे 200 करोड़, ये भूतिया फिल्म देख कांप जाएगी आत्मा, IMDb ने भी दी धांसू रेटिंग

20 करोड़ के बजट में छापे 200 करोड़, ये भूतिया फिल्म देख कांप जाएगी आत्मा, IMDb ने भी दी धांसू रेटिंग

हाल ही में घोषित 55वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार मलयालम सिनेमा की एक बेहतरीन हॉरर-थ्रिलर फिल्म ने खूब धमाल मचाया. 3 नवंबर को केरल के मत्स्य पालन, संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने त्रिशूर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजेताओं की लिस्ट जारी की. यह लिस्ट एक्टर प्रकाश राज की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय जूरी ने तैयार की थी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस बार का पुरस्कार समारोह खास रहा क्योंकि इसमें डर और रहस्य से भरी एक फिल्म ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया. हम बात कर रहे हैं मलयालम सुपरस्टार ममूटी की चर्चित फिल्म ‘ब्रमयुगम’ की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सबको चौंका दिया था.

ममूटी की फिल्म ने जीते 10 अवॉर्ड

राहुल सदाशिवन के निर्देशन में बनी ब्रमयुगम में ममूटी के साथ अर्जुन अशोकन और सिद्धार्थ भारतन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए. 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 55वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन किया और कई पुरस्कार अपने नाम किए. ममूटी को इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा फिल्म को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर समेत कई अन्य कैटेगरीज में भी सम्मान मिला. कुल मिलाकर ब्रमयुगम ने चार प्रमुख राज्य पुरस्कार हासिल किए और 2024 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हो गई.

फिल्म की कहानी

ब्रमयुगम की कहानी 18वीं सदी के केरल में सेट की गई है. यह एक लोक गायक थेवन की कहानी है, जो गुलामी से भागने की कोशिश करता है. वीरान जंगलों, अंधकार और सन्नाटे के बीच कहानी में तनाव और रहस्य गहराता जाता है. भागते हुए थेवन का सामना एक रहस्यमयी हवेली के मालिक कोडुमोन पोट्टी से होता है, जो उसके जीवन को भय और भ्रम के जाल में फंसा देता है. फिल्म की ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमेटोग्राफी इसे और भी प्रभावशाली बना देती है, जिससे यह दर्शकों के ज़हन में गहराई तक उतर जाती है.

फिल्म की कास्ट और प्लेटफॉर्म

इस फिल्म में 70 वर्ष के ममूटी एक दुष्ट तांत्रिक के रूप में नजर आते हैं. उनका किरदार भयावह और करिश्माई दोनों है, जो दर्शकों के मन में डर और आकर्षण एक साथ पैदा करता है. वहीं अर्जुन अशोकन और सिद्धार्थ भारतन ने भी अपने-अपने किरदारों में बेहतरीन अभिनय कर कहानी को और दमदार बनाया. सत्ता, रहस्य और छल से भरी इस कहानी में तीनों कलाकारों का प्रदर्शन फिल्म को एक अनोखी ऊंचाई पर ले जाता है. 7.7 की IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 OTT Release: अक्षय-अरशद की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo