The Bengal Files OTT Release Date: इस दिन देखें विवेक अग्निहोत्री की दमदार फिल्म, जानें ओटीटी प्लेटफॉर्म से स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पहले The Kashmir Files जैसी चर्चित फिल्मों से सुर्खियों में रहे हैं. अब लेकर आए हैं एक और राजनीतिक ड्रामा The Bengal Files. यह फिल्म भारत के इतिहास के उस हिस्से को उजागर करती है, जिस पर अब तक पर्दा पड़ा हुआ था. इसमें आपको प्री-पार्टिशन बंगाल, डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली हत्याकांड जैसे मुद्दे को देखने को मिलेगा.
Surveyफिल्म में राजनीति, मानवता, और अस्तित्व के संघर्ष की एक जटिल कहानी बुनी गई है, जो दर्शकों को झकझोर देती है. थिएटर में परफॉर्म करने के बाद The Bengal Files अब OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है. यहां पर आपको The Bengal Files की OTT रिलीज डेट लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक के बारे में बताने जा रहे हैं.
The Bengal Files की कहानी
फिल्म की कहानी CBI अफसर शिव पंडित (Darshan Kumaar) से शुरू होती है, जिसे एक गायब पत्रकार के केस की जांच सौंपी जाती है. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, यह महज एक मिसिंग पर्सन केस नहीं रहता है. शिव की मुलाकात भारती बनर्जी (पल्लवी जोशी) से होती है. भारती बनर्जी एक बुजुर्ग महिला, जो अपने जीवन के अनुभवों से उसे उस दौर में ले जाती है जब बंगाल सांप्रदायिक हिंसा और राजनीतिक विभाजन से गुजर रहा था.
कहानी की जड़ें 1940 के दशक के डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली किलिंग्स में जाती हैं, जहां सत्ता, धर्म और इंसानियत की सीमाएं धुंधली हो जाती हैं. जांच के दौरान शिव की मुलाकात एक भ्रष्ट MLA से होती है, जिससे कहानी और पेचीदा हो जाती है. साक्ष्य छेड़छाड़, राजनीतिक षड्यंत्र और छिपे सच धीरे-धीरे सामने आते हैं.
कास्ट और क्रू
फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने अपने किरदारों को जीवंत बनाया है. इसमें Darshan Kumaar CBI अफसर शिव पंडित की भूमिका में दिखते हैं. जबकि पल्लवी जोशी- भारती बनर्जी के किरदार को निभा रही है. इसके अलावा अनुपम खेर, Puneet Issar और Richard Keep प्रमुख सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फिल्म का निर्देशन Vivek Agnihotri ने किया है, जबकि संगीत रोहित शर्मा ने तैयार किया है. सिनेमैटोग्राफी Attar Singh Saini की है, जिन्होंने 1940 के दशक की पृष्ठभूमि को बेहतरीन ढंग से कैमरे में कैद किया है.
थिएटर से OTT तक
The Bengal Files को सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज किया गया था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया. दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने इसकी कहानी, निर्देशन और अभिनय की प्रशंसा की. फिल्म को IMDb पर 7.3/10 की रेटिंग मिली है. अब इसका डिजिटल प्रीमियर 21 नवंबर 2025 को Zee5 Premium पर होगा.
फिल्म देखने के लिए दर्शकों को Zee5 की एक्टिव सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile