बिनोद-बनराकस को चाहने वालों के लिए खुशखबरी! जून में ही रिलीज हो रही Panchayat Season 4, फटाफट जान लें डिटेल्स
Panchayat Season 4 New Release Date: अभी तो वेब-सीरीज पसंद करने वालों को Panchayat Season 4 का इंतजार है. इसकी रिलीज डेट पहले 2 जुलाई बताई गई. लेकिन अब नई खबर जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे. Panchayat Season 4 2 जुलाई से पहले ही आ सकती है. यानी इसको जून में ही रिलीज किया जा सकता है.
Surveyइसको लेकर एक नई डिटेल्स सामने आई है. मेकर्स ने फैंस के लिए एक मजेदार ट्विस्ट जोड़ा है. जिसमें आप वोट करके डिसाइड कर सकते हैं कि Panchayat सीजन 4 कब रिलीज हो. यानी अब फैन्स के हाथ में हैं वह इस सीरीज को कब रिलीज करवाने वाले हैं. मेकर्स ने मजेदार तरीके से फैंस से पूछा है कि वे नया सीजन कब देखना चाहते हैं और इसके लिए वोटिंग शुरू की है.

Panchayat Season 4 का नया प्रोमो वीडियो
Panchayat Season 4 को लेकर एक नया प्रोमोशनल वीडियो जारी किया गया है. इसमें प्रधान जी, रिंकी और विकास को मंजु देवी और क्रांति देवी के बीच होने वाले इलेक्शन की स्ट्रैटेजी बनाते देखा जा सकता है. जैसे-जैसे कैम्पेन गर्माता है रिंकी एक कैम्पेन थीम सॉन्ग का आइडिया देती है. इसके बाद होता है म्यूजिकल धमाल. दोनों पार्टियां गांव के लिए अपने वादों को हाइप करने वाले कैची सॉन्ग्स गाती हैं.
इसमें बेहतर सड़कें, साइकिल के लिए एयरबैग्स और बिजली सुधार जैसे वादे किए जाते हैं. क्रांति देवी की टीम, जिसमें भूषण (Durgesh Kumar) और बिनोद (Ashok Pathak) हैं, पीछे नहीं रहती. वे भी अपना सॉन्ग लॉन्च करते हैं और वही वादे करने का दावा करते हैं, लेकिन और बेहतर तरीके से.
फैन्स से अपील
जैसे ही यह म्यूजिकल जंग पीक पर होती है, शांत और समझदार सेक्रेटरी (Jitendra Kumar) इस ड्रामे को रोकता है और पॉइंट आउट करता है कि सबसे जरूरी चीज दर्शक को इग्नोर किया जा रहा है. तब मंजु देवी और क्रांति दोनों ऑडियंस की तरफ मुड़ते हैं. एक मजेदार ट्विस्ट में, वे फैंस से उनके लिए वोट करने की अपील करते हैं.
लेकिन गाँव का इलेक्शन जितने के लिए नहीं, बल्कि Panchayat सीजन 4 की रिलीज डेट डिसाइड करने के लिए. मंजु देवी अगर जीतीं तो सीजन जल्दी रिलीज होगा, जबकि क्रांति और जल्दी रिलीज करने का वादा करती हैं. यह कैम्पन Panchayat स्टाइल में डिजाइन किया गया है रिलेटेबल और सटायर से भरपूर. फैंस अपनी पसंदीदा रिलीज़ डेट के लिए panchayatvoting.com पर वोट कर सकते हैं. जिससे सीजन 4 की हाइप में एक इंटरैक्टिव लेयर जुड़ गया है.
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 आने से पहले देख लें ये 3 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे बनराकस और बिनोद, हंसते-हंसते भूल जाएगा दम!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile