Moto G100 (2025) हुआ लॉन्च; 7000mAh बैटरी, 12GB RAM, 50MP कैमरा और कई दमदार फीचर्स, देखें प्राइस

Moto G100 (2025) हुआ लॉन्च; 7000mAh बैटरी, 12GB RAM, 50MP कैमरा और कई दमदार फीचर्स, देखें प्राइस

Motorola ने बिना किसी आधिकारिक घोषणा के चीन में अपना नया स्मार्टफोन Moto G100 (2025) पेश कर दिया है. यह हैंडसेट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और बड़ी 7,000mAh बैटरी के साथ आता है. नया मॉडल Moto G100 Pro के बाद पेश किया गया है, जिसे कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया था. Pro वर्ज़न में MediaTek Dimensity 7300 SoC और 6,720mAh बैटरी दी गई थी. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इससे पहले मार्च 2021 में यूरोप में भी Moto G100 लॉन्च किया था, जो Snapdragon 870 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी के साथ आया था. आइए अब नए लॉन्च हुए फोन की कीमत और स्पेक्स पर एक नज़र डालते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Moto G100 (2025) की कीमत और उपलब्धता

नए Moto G100 (2025) की कीमत CNY 1,399 (लगभग 17,400 रुपए) रखी गई है. यह फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है. ग्राहक इसे Lenovo China e-store से खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन ग्रीन पीक, ऑब्सीडियन ब्लैक और स्काई ब्लू (ट्रांसलेटेड) कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.

Moto G100 (2025) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए Moto G100 में 6.72-इंच की फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,050 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले में DC डिमिंग तकनीक दी गई है जो आंखों की थकान कम करने में मदद करती है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 आधारित Hello UI पर काम करता है.

कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस शामिल है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में स्टीरियो स्पीकर यूनिट्स भी मौजूद हैं.

पावर के लिए Moto G100 में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, OTG और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं. सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है.

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, अब OTT पर गदर काटने आ रही 8.1 की IMDb रेटिंग वाली ये दमदार फिल्म

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo