कॉमेडी में पंचायत को टक्कर देती है ये सीरीज, IMDb रेटिंग में भी दो कदम आगे, देख पूरी फैमिली होगी लोटपोट

कॉमेडी में पंचायत को टक्कर देती है ये सीरीज, IMDb रेटिंग में भी दो कदम आगे, देख पूरी फैमिली होगी लोटपोट

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों की पसंद की बात करें, तो थकान भरे दिन के बाद लोग सबसे ज्यादा कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, जो तनाव को पल में हल्का कर दे. इसी वजह से हाल के समय में टीवीएफ की वेब सीरीज दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. टीवीएफ का नाम आते ही सबसे पहले ‘पंचायत’ का जिक्र होता है, जिसमें जितेंद्र कुमार लीड रोल में नजर आते हैं. इस सुपरहिट सीरीज के अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और फैंस इसके पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि, आज हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, वह हंसी और इमोशन्स का ऐसा तगड़ा मेल है, जिसे देखने के बाद मुस्कान अपने-आप चेहरे पर आ जाती है. खास बात यह है कि मनोरंजन के मामले में यह शो ‘पंचायत’ से भी कई कदम आगे माना जाता है.

कौन सी है यह सीरीज

टीवीएफ की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में ‘गुल्लक’ का नाम हमेशा टॉप पर रहता है. यह सीरीज एक मिडिल क्लास भारतीय परिवार की कहानी बयां करती है, जो छोटे शहर की जिंदगी में रोजमर्रा की चुनौतियों, छोटी-छोटी खुशियों और पारिवारिक रिश्तों के बीच अपनी कहानी रचता है. ‘गुल्लक’ की खासियत यह है कि इसका हर एपिसोड दर्शकों को बांधे रखता है और कहीं भी बोरियत का एहसास नहीं होने देता, बल्कि धीरे-धीरे कहानी से जुड़ाव और गहरा होता चला जाता है.

सीज़न 5 का इंतज़ार

अगर इसकी कहानी की बात करें, तो ‘गुल्लक’ बेहद सिंपल लेकिन भावनाओं से भरपूर पलों के जरिए आम इंसान की जिंदगी को पर्दे पर उतारती है. इसमें हल्का-फुल्का ह्यूमर, पारिवारिक भावनाएं और असल जिंदगी से जुड़ी परिस्थितियां बेहद खूबसूरती से दिखाई गई हैं. जून 2024 में इस सीरीज का चौथा सीजन रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही दर्शक ‘गुल्लक सीजन 5’ को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं.

कहां देखें

रेटिंग के मामले में भी ‘गुल्लक’ ने खास पहचान बनाई है. IMDb पर इस वेब सीरीज को 9.1 की बेहतरीन रेटिंग मिली है. यह शो SonyLIV पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. अगर आपने अभी तक ‘गुल्लक’ नहीं देखी है, तो परिवार के साथ इसे जरूर देखें. यह सीरीज सादगी के साथ कॉमेडी और इमोशन्स का ऐसा परफेक्ट मिश्रण पेश करती है, जो दिल को छू जाता है.

यह भी देखें:

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 की कीमत में भारी भरकम कटौती, Flipkart Buy Buy Sale में मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo