Mirzapur season 4: जल्द मचने वाला है कालीन भैया का भौकाल, जानें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
अगर आप क्राइम ड्रामा के शौकीन हैं, जिसमें सत्ता की लड़ाई, धोखा और रोमांच भरा हो, तो मिर्जापुर आपकी पसंदीदा वेब सीरीज़ में से एक जरूर होगी. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के बाद से ही यह सीरीज़ भारतीय दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही है और अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़ में से एक बन चुकी है. तीन सफल सीज़न के बाद अब फैंस की निगाहें इसके चौथे सीज़न पर टिकी हैं. आइए रिलीज़ डेट से लेकर स्टार कास्ट तक मिर्जापुर सीज़न 4 से जुड़ी अब तक की सारी अहम जानकारी जानते हैं.
Surveyमिर्जापुर सीज़न 4: रिलीज़ टाइमलाइन और प्लेटफॉर्म
रिपोर्ट्स के अनुसार, मिर्जापुर सीज़न 4 की स्ट्रीमिंग 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है. पिछले सीज़न की तरह यह नया चैप्टर भी Amazon Prime Video पर ही एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा.
मिर्जापुर सीज़न 4 में क्या होगा
सीज़न 3 के फिनाले ने दर्शकों को चौंका दिया था. गुड्डू पंडित (अली फ़ज़ल) आखिरकार मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ चुका है, लेकिन उसे संभालना शायद उससे ज्यादा मुश्किल साबित होगा जितना उसे हासिल करना था. आने वाले सीज़न में सत्ता बचाने की इस जंग में गुड्डू को नए दुश्मनों, गद्दारों और खतरनाक चालों का सामना करना पड़ेगा.
सबसे बड़ा सवाल जो फैंस के मन में है, वो है कलीन भैया (पंकज त्रिपाठी) का क्या होगा. सीज़न 3 के अंत में उनका भविष्य बीच में लटक गया था, जिससे दर्शकों में उनकी जबरदस्त वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. चौथा सीज़न एक बार फिर भरपूर एक्शन, राजनीतिक साज़िशों और गहराई भरे इमोशनल पलों से भरा होगा.
मिर्जापुर सीज़न 4 की कास्ट
ज्यादातर पुराने किरदार फिर से वापसी करते नजर आएंगे, जिनमें कलीन भैया के तौर पर पंकज त्रिपाठी, गुड्डू पंडित के किरदार में अली फ़ज़ल, बीना त्रिपाठी के तौर पर रसिका दुग्गल, गोलू गुप्ता की भूमिका में श्वेता त्रिपाठी, शत्रुघ्न त्यागी के तौर पर विजय वर्मा और माधुरी यादव के रूप में ईशा तलवार शामिल हैं.
मिर्जापुर के चौथे सीज़न से दर्शकों की उम्मीदें बेहद ऊंची हैं. अब देखना यह है कि इस बार मिर्जापुर की गद्दी किसके हाथ में रहती है. गुड्डू पंडित या कलीन भैया की वापसी से फिर पूरा खेल बदलने वाला है.
यह भी पढ़ें: Amazon-Flipkart छोड़िये, आधे से भी कम दाम में इलेक्ट्रोनिक्स बेच रही ये कंपनी, लपक लो सुनहरा मौका
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile