Mahavatar Narsimha OTT Release: आज ओटीटी पर आ रही 9.2 की IMDb रेटिंग वाली ब्लॉकबस्टर, इतने बजे होगी रिलीज़

Mahavatar Narsimha OTT Release: आज ओटीटी पर आ रही 9.2 की IMDb रेटिंग वाली ब्लॉकबस्टर, इतने बजे होगी रिलीज़

Mahavatar Narsimha OTT Release: राइटर-डायरेक्टर अश्विन कुमार की महत्वाकांक्षी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने सिनेमाघरों में शानदार सफलता हासिल करने के बाद अब ओटीटी का रुख कर लिया है. फिल्म 25 जुलाई को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ हुई थी और लगातार 50 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद इसका नेट कलेक्शन लगभग 325 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हिंदी वर्ज़न जहां सुपरहिट साबित हुआ, वहीं तेलुगु और कन्नड़ में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की, जिसने इसे 2025 की सबसे बड़ी सफलताओं में शामिल कर दिया.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

OTT पर आज से होगी उपलब्ध

पिछले महीने से ही इस बात की चर्चा थी कि फिल्म के ओटीटी अधिकार बिक चुके हैं, लेकिन मेकर्स ने अफवाहों को खारिज कर दिया था. अब आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि महावतार नरसिम्हा को नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिया है. यह फिल्म 19 सितंबर को, यानी आज दोपहर 12:30 बजे से प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होगी और दर्शक इसे सभी पांच भाषाओं में देख सकेंगे. यह फिल्म लोगों को इस हद तक पसंद आई है कि IMDb पर इसे 9.2 की रेटिंग भी मिल गई है.

सात फिल्मों की फ्रेंचाइजी की पहली कड़ी

अश्विन कुमार ने ‘महावतार’ नाम से सात फिल्मों की एक एपिक फ्रेंचाइजी की योजना बनाई है, जिसकी शुरुआत उन्होंने चौथे अवतार नरसिम्हा से की. निर्देशक का मानना है कि नरसिम्हा की कहानी को लंबे फ़ॉर्मेट में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है, जबकि मत्स्य और कूर्म जैसे अवतारों पर उतने बड़े पैमाने पर फिल्म बनाना मुश्किल है. यही कारण है कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के लिए नरसिम्हा अवतार को चुना.

आगे आएगा महावतार परशुराम

निर्देशक ने बताया कि अगली कड़ी में वह महावतार परशुराम की कथा को बड़े पर्दे पर लेकर आएंगे. इसके 2027 में रिलीज़ होने की संभावना है. नरसिम्हा फिल्म को बनाने में उन्हें पांच साल लगे क्योंकि यह उनकी होम प्रोडक्शन थी, लेकिन अब पहली फिल्म की सफलता ने उन्हें इतना मजबूत कर दिया है कि अगली फिल्म का काम तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सकेगा.

एनिमेशन पर रहेगा फोकस

अश्विन कुमार का कहना है कि वह पूरी फ्रेंचाइजी को एनिमेशन फॉर्मेट में ही बनाएंगे, क्योंकि यह माध्यम उन्हें ज्यादा क्रिएटिव होने की आज़ादी और टेक्नोलॉजी एक्सपेरिमेंट की सुविधा देता है. उनका लक्ष्य हर फिल्म को दर्शकों के लिए एक वर्ल्ड-क्लास सिनेमैटिक अनुभव बनाना है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज़ की सेल भारत में शुरू: जानें कीमत, ऑफर्स, उपलब्धता और सम्पूर्ण जानकारी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo