Stree, Munjya भी हो जाएं फेल, हिम्मत करके देख लो ये 5 हॉरर शो, Kapkapiii ने चढ़ा दे तो कहना

Stree, Munjya भी हो जाएं फेल, हिम्मत करके देख लो ये 5 हॉरर शो, Kapkapiii ने चढ़ा दे तो कहना

अगर आपको Horror Comedy पसंद हैं तो आपने Munjya से लेकर Stree और Kakuda आदि भी देखी होंगी। हालांकि, आज हम आपको कुछ सबसे अलग और सबसे जुदा हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में आपको बताने वाले हैं। ये फिल्में आप OTT platforms पर आसानी से देख सकते हैं। अगर आपने इस वीकेंड इन फिल्मों को देख लिया या इनमें से किसी को भी देख लिया तो सबसे पहले तो आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं। इसके अलावा आपके रोंगटे भी खड़े हो जाने वाले हैं। आइए इन कुछ सबसे बेहतरीन और शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में अब एक एक करके जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Kapkapiii

इस फिल्म को अभी के लिए किसी OTT Platform पर रिलीज नहीं किया गया है, हालांकि आने वाले कुछ समय में हो सकता है कि यह यहाँ दस्तक दे दे। अभी के लिए इस फिल्म को आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको Shreyas Talpade के साथ साथ Tusshar Kapoor आभी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कुछ दोस्तों की कहानी है जो एक अजीब से जाल में फंस जाते हैं। इसके बाद क्या होता है आपको हँसाने के साथ साथ आपके रोंगटे भी खड़े कर देने वाला है।

Munjya

अगर आप कुछ पुरानी घटनाओं पर विश्वास करते हैं या नहीं भी करते हैं तो भी आपको Munjya Film को देख लेना चाहिए। इसे आप JioHotstar पर देख सकते हैं। इस कहानी में देखा जा सकता है कि एक जवान लड़का अपने गाँव में जाता और इसके बाद उसे कैसे एक आत्मा से लड़ना पड़ता है। उसके बाद इस कहानी में जो होता है आपको हँसाने वाला है इसके अलावा आपको दराने वाला भी है।

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: ₹500 से कम में किसके पास है बेनेफिट्स का पिटारा? तुलना देखकर चुनें बेस्ट प्लान

Stree 2

यूं तो हो सकता है कि आपने Stree और Stree 2 दोनों ही फिल्में देखी हों। दोनों ही दमदार हैं और दोनों में ही आपको बहुत सारी हंसी के साथ साथ बहुत सारा डर भी लगता है। इस कहानी को भी आपको जरूर देखना चाहिए, इसमें आपको एक सरकटा भूत नजर आता है। इस कहानी को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। यह कहानी देखकर भी आप कुछ कुछ सीन में तो हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं, कहानी के कुछ हिस्सों को छोड़कर आप इसे अपने परिवार के साथ बैठकर भी देख सकते हैं।

Death Becomes Her

अगर आप अंग्रेजी हॉरर कॉमेडी देखना चाहते हैं तो आपके लिए यह कहानी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस वीकेंड आप इसका मज़ा ले सकते हैं। असल में इस कहानी में आपको जादू की अलग ही पराकाष्ठा देखने को मिलने वाली है। इस कहानी को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसे देखकर भी जहां आप हंस हंस कर लोटपोट होने वाले हैं, वहीं आप डर के मारे अपनी चादर में भी अपने मुंह को छिपा लेने वाले हैं।

Goosebumps

इस लिस्ट में एक अन्य हॉरर कॉमेडी के तौर पर इस कहानी को शामिल किया गया है। इस कहानी में भी आपको कॉमेडी के साथ साथ हॉरर का एक बेहतरीन तड़का देखने को मिलने वाला है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे Netflix पर जाकर देख सकते हैं। आपको इसमें भी उतना ही मज़ा आने वाला है जितना आपको Kakuda, Stree और Munjya देखकर आने वाला है।

Sangili Bungili Kadhava Thorae

साउथ की इस फिल्म को एक बेहतरीन और दमदार हॉरर कॉमेडी फिल्म के तौर पर देखा जा सकता है। इस कहानी में आपको एकहने को मिलने वाला है कि कैसे एक नए घर में एक लड़का और उसकी माँ जाती है और उसके बाद उनके साथ क्या क्या घटनाएं घटती हैं, इसमें सब दिखाया गया है। आपको इस फिल्म को देखकर भी बेहद ज्यादा हंसी आने वाली है। इसके साथ साथ आपको बहुत डर भी लगने वाला है। इस कहानी को आप JioHotstar पर देख सकते हैं।

Hello Mummy

Amazon Prime Video की यह कहानी भी एक अच्छी खासी कॉमेडी से भरी है, हालांकि, इसमें हॉरर का भी अच्छा खासा डोज आपको मिलता है। इस कहानी में देखा जा सकता है कि कैसे एक कपल एक दूसरे से प्यार करता है और शादी करना चाहता है, हालांकि, लड़की की माँ का भूत उनके लिए कैसी कैसी समस्याएं खड़ी करता है, इस फिल्म में देखा जा सकता है।

Romancham

यह कहानी 7 दोस्तों की कहानी है जो एक साथ बेंगलुरू में रहते हैं। हालांकि, इनके जीवन में कैसी कैसी घटनाएं घटती हैं, यह देखते ही बनता है, इस कहानी में आप देख सकते हैं कि कॉमेडी के साथ हॉरर को कैसे जोड़ा गया है। इस कहानी को अगर आप देखना चाहते हैं तो आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं।

इन सभी कहानियों को देखकर आप कहीं न कहीं हंसी के साथ साथ बेहद ही ज्यादा डर भी जाने वाले हैं। हालांकि, अगर आपके पास इस वीकेंड कुछ समय है तो आप इन्हें देखकर अपने मनोरंजन को एक अलग ही लेवल पर ले जा सकते हैं। यह सभी कहानी OTT पर काफी समय से देखने के लिए उपलब्ध हैं, अगर आपने इन्हें अभी तक नहीं देखा है तो आप अभी के अभी इन्हें देख सकते हैं। इन सभी कहानियों को देखकर आपको बेहद मज़ा आने वाला है।

यह भी पढ़ें: Moto G86 5G और Moto G85 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च, खरीदने से पहले जान लें ये टॉप 5 फीचर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo