फ्री में देखना चाहते हैं Salaakar, IB71, Madras Café जैसी देशभक्ति फिल्में.. JioHotstar का ये ऑफर देखकर हो जायेंगे गदगद… आज़ादी के दिन मिलेगा ये खास मौक़ा

फ्री में देखना चाहते हैं Salaakar, IB71, Madras Café जैसी देशभक्ति फिल्में.. JioHotstar का ये ऑफर देखकर हो जायेंगे गदगद… आज़ादी के दिन मिलेगा ये खास मौक़ा

इस Independence Day (स्वतंत्रता दिवस) 2025 पर JioHotstar की ओर से “ऑपरेशन तिरंगा” नाम के एक अभियान को शुरू किया गया है, इस अभियान के तहत JioHotstar पर उपलब्ध पूरा पूरा का कंटेंट ऐसा भी कह सकते है कि पूरी कंटेंट लाइब्रेरी 15 अगस्त 2025 को देश के हर एक नागरिक के लिए फ्री हो जाने वाली है। आपने सही सुना है, JioHotstar देश के हर नागरिक के लिए आज़ादी के दिन फ्री हो जाने वाला है। ऐसे में अगर आप आज़ादी के जश्न को अपने घर में बैठकर अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं तो आप देशभक्ति के रस से भरी और प्लेटफार्म पर उपलब्ध कुछ फिल्में देख सकते हैं, इन फिल्मों में हाल ही आई वेब सीरीज Salaakar शामिल है, इसके अलावा Madras Café को भी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, आप IB71 को भी यहाँ देख सकते हैं। इसका यह भी मतलब है कि आपके पास अगर JioHotstar का Subscription नहीं भी है, फिर भी आप इस कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं। हालाँकि, इस कंटेंट के अलावा अगर आप कुछ और देखना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए पूरे दिन फ्री में मिलने वाला है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

JioHotstar की ब्रांड और क्रिएटिव हेड मीनाक्षी अचन के अनुसार, ऑपरेशन तिरंगा सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह आज़ादी का जश्न और हमारी राष्ट्रीय पहचान की झलक देने का प्रयास है, जो हर दर्शक को देश के साहस, धैर्य और विविधता से जुड़ी कहानियों को देखने का मौका देगा।

JioHotstar को इस मौके पर दिया जा रहा नया रंग रूप

JioHotstar इस खास मौके पर अपने इंटरफेस को भी तिरंगे की थीम के मुताबिक फिर से डिज़ाइन कर रहा है। “सैफरन” कलेक्शन में Take Off, Madras Cafe, IB71 जैसी सबसे बेहतरीन और साहस से भरी की कहानियाँ देखने को मिलने वाली है।

“व्हाइट” कलेशन में Salakaar, Neerja, Mangal Pandey: The Rising, Chandrashekhar जैसी अन्य फिल्में देखने को मिलने वाली हैं और “ग्रीन” कैटेगरी में Sarzameen, Kesari 2, Airlift जैसी विरासत और गर्व की प्रेरणादायक कहानियां देखी जा सकती हैं।

इस पहल के तहत JioHotstar ने भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर झंडा शिष्टाचार (Flag Etiquette) संबंधी जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, जिससे दर्शकों देश के गौरव हमारे तिरंगे से जुड़ी जानकारी मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: 79वें आजादी के उत्सव पर AI से बनाकर भेजें देशभक्ति भरे स्टीकर्स-कोट्स, दिल जीत लेगा विश करने का अंदाज़

इस दिन सिर्फ JioHotstar ही नहीं, बल्कि Prime Video और Zee5 जैसे अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स ने भी आज़ादी के जश्न के लिए विशेष देशभक्ति कंटेंट की पेशकश की है, ताकि यह उत्सव हर घर में डिजिटल रंग में ढल जाए।

15 अगस्त, 2025 आज़ादी के दिन JioHotstar पर फ्री में देखें ये देशभक्ति से भरी फिल्में/वेब सीरीज

Sarzameen (2025)

नये दौर की देशभक्ति फिल्म जिसमें नया भारत, नॅशनल सिक्यूरिटी के साथ साथ देश के वीरों के बलिदान की कहानी देखने को मिलती है।

Kesari: Chapter 2 (2025)

हिट फिल्म Kesari की सीक्वल के तौर पर कुछ समय पहले ही इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था। यह कहानी भी एक ऐतिहासिक युद्ध-गाथा को दिखाती है, जो राष्ट्रप्रेम और शौर्य की कहानी को दिखाती है।

IB71 (2023)

रॉ (RAW) के गुप्त अंडरकवर मिशन पर आधारित यह थ्रिलर, जिसमें इंटेलिजेंस एजेंसी का रोमांच, रणनीति और बलिदान देखने को मिल जाता है। इस अकहानी में एक मिशन भी नजर आता है जो पाकिस्तान में किया गया था।

Special Ops (Web Series)

राष्ट्रीय सुरक्षा, जासूसी और असली एजेंसियों के मिशन पर आधारित चर्चित वेब सीरीज, जिसमें KK Menon ने दमदार परफॉरमेंस से सभी का दिल जीता है।

Rocket Boys

भारतीय वैज्ञानिकों होमी भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक बायोपिक-सीरीज जिसे देश के सबसे महान वैज्ञानिकों को श्रृद्धांजलि के तौर पर देखा जा सकता है।

Salakaar

बलिदान और आदर्श के साथ नई जेनेरेशन की देशभक्ति कहानी, इसे देखकर आपको पाकिस्तान में हुए एक और मिशन की जानकारी मिल जाने वाली है।

Bhuj: The Pride of India

1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के शौर्य और ग्रामीण महिलाओं के योगदान की असली कहानी, इस फिल्म में देखना को मिल जाने वाली है।

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga 2025: आजादी के जश्न में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे लोग, आप भी बनायें ये पल यादगार, बस कल तक है मौका

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo