भारत की सबसे कमाऊ फिल्म, बाहुबली भी नहीं तोड़ पाई जिसका रिकॉर्ड, रियल लाइफ पर बेस्ड है कहानी, रेटिंग 8.3

भारत की सबसे कमाऊ फिल्म, बाहुबली भी नहीं तोड़ पाई जिसका रिकॉर्ड, रियल लाइफ पर बेस्ड है कहानी, रेटिंग 8.3

थिएटर में धुरंधर और अवतार जैसी बड़ी फिल्मों की चर्चा और ओटीटी पर स्ट्रेंजर थिंग्स के क्रेज के बीच एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। करीब 9 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म आज भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है और टॉप 10 की ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बनाए हुए है। एक तरफ धुरंधर 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और कई बड़ी भारतीय फिल्मों को पीछे छोड़ने की रेस में है, वहीं दूसरी तरफ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म को लोग ओटीटी पर जमकर देख रहे हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में आई थी। रिलीज के समय से ही दर्शकों ने इसकी कहानी को बेहद पसंद किया और यही वजह है कि यह आज तक देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी इसके रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐसा बेंचमार्क सेट किया था, जिसे अब तक कोई दूसरी फिल्म पार नहीं कर सकी है।

टॉप 10 में कर रही ट्रेंड

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म इस वक्त टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल है। IMDb पर इसे 8.3 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। महज 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 2000 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया था।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने देश के लिए रेसलिंग में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन हालात के कारण उसका सपना अधूरा रह जाता है। उसे उम्मीद होती है कि उसका बेटा उसके अधूरे ख्वाब को पूरा करेगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उसके घर चार बेटियों का जन्म होता है। कहानी में जबरदस्त मोड़ तब आता है, जब उसे एहसास होता है कि बेटियां भी उसके सपने को साकार कर सकती हैं। यहीं से फिल्म की असली यात्रा शुरू होती है।

दुनियाभर में कमाए 2000 करोड़

यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘दंगल’ है। 2016 में रिलीज हुई इस स्पोर्ट्स ड्रामा की कहानी महावीर सिंह फोगाट के जीवन से प्रेरित है, जिनकी बेटियों गीता और बबीता फोगाट ने कुश्ती के मैदान में भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है, जबकि गीता फोगाट के रूप में फातिमा सना शेख और बबीता फोगाट के रूप में सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं। दमदार कहानी, यादगार गाने, प्रभावशाली डायलॉग और कलाकारों की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। दुनियाभर में करीब 2000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी।

फिल्म की कास्ट

दंगल में आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर, जायरा वसीम, सुहानी भटनागर और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था, जबकि इसे आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया था।

यह भी पढ़ें: स्टाइलस वाले सबसे सस्ता Moto फोन पर 10,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट, धड़ाधड़ ऑर्डर कर रहे लोग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo