Dhurandhar OTT Release Timeline: Bahubali, Salaar, KGF का एक्शन भी लगेगा फीका, जब बम से सिगरेट जलाएंगे रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में है। जैसे ही इसके ट्रेलर ने सामने आकर फिल्म की झलक दिखाई, दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ गई है। नेशनल अवॉर्ड जीत चुके निर्देशक आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसे इस साल की सबसे बड़ी स्पाई थ्रिलर्स में से एक माना जा रहा है। बड़े पर्दे पर दस्तक से पहले ही फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, जिनके मुताबिक मेकर्स ने डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए नेटफ्लिक्स के साथ डील तय कर ली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक सामने नहीं आई है।
SurveyNetflix पर आएगी रणवीर सिंह की धुरंधर?
इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग सात से आठ हफ्ते बाद ‘धुरंधर’ को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है, और इसके लिए संभावित तारीख जनवरी 2026 के अंत, यानी लगभग 30 जनवरी के आसपास मानी जा रही है। दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि थिएटर में दमदार कमाई के बाद फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे इसे घर बैठे दोबारा अनुभव कर सकें। हालांकि, ओटीटी रिलीज को लेकर अभी मेकर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं आई है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर इसके प्रीमियर की खबरों ने फैंस के बीच पहले ही उत्साह बढ़ा दिया है।
धुरंधर की कहानी
कहानी की बात करें तो ‘धुरंधर’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक्शन से भरपूर जासूसी फिल्म बताई जा रही है, जिसमें रणवीर सिंह एक भारतीय खुफिया एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनका किरदार दुश्मन देश के बेहद संवेदनशील इलाके में अंडरकवर मिशन पर जाता है, जहां उसे अपनी पहचान छिपाकर देशहित में एक खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम देना होता है। फिल्म में सिर्फ जबरदस्त एक्शन ही नहीं, बल्कि इमोशनल टकराव, थ्रिल और देशभक्ति के गहरे रंग भी देखने को मिलेंगे, जो इसे साधारण स्पाई ड्रामा से अलग बनाते हैं।
धुरंधर की स्टार कास्ट
स्टारकास्ट भी इस फिल्म की बड़ी ताकत है। रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, नवीन कौशिक और मानव गोहिल जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं। हर किरदार को कहानी में खास महत्व दिया गया है, जिससे फिल्म का स्केल और भी बड़ा और भव्य लगता है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म करीब साढ़े तीन घंटे के आसपास के रनटाइम के साथ रिलीज होने वाली है, जिससे यह साफ है कि दर्शकों को एक लंबा, गहराई भरा और रोमांच से भरा सिनेमाई अनुभव मिलने वाला है।
बेसब्री से हो रहा धुरंधर फिल्म का इंतज़ार!
कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर का सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट माना जा रहा है, जिसमें पहली बार वह एक गंभीर और रौबदार स्पाई अवतार में दिखाई देंगे। 5 दिसंबर 2025 को थिएटर में रिलीज के बाद और फिर संभावित रूप से जनवरी 2026 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के साथ, यह फिल्म एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने वाली है। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह कहानी पर्दे पर कैसे जान डालती है और रणवीर सिंह अपने इस नए अवतार से किस हद तक दर्शकों को चौंका पाते हैं।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 में बड़ा उलटफेर! बनराकस बने प्रधान तो क्या बिनोद संभालेंगे उप-प्रधानी का मोर्चा?
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile