Binge-Watch! असली कहानी पर बनी ये 5 वेब सीरीज देख भन्ना जाएगा दिमाग, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस
चाहे कॉमेडी जॉनर की बात हो, एक्शन या क्राइम थ्रिलर की, बनावटी फिल्में और वेब सीरीज तो हम सभी देखते हैं, लेकिन असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित फिल्में-सीरीज देखने की बात ही कुछ और होती है. इस तरह की फिल्में और शोज़ अक्सर अपनी सच्चाई से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं. साथ ही साथ ये लोगों में जागरूकता भी फैलाते हैं क्योंकि ऐसी सीरीज ज्यादातर किसी न किसी अपराध से रूबरू कराती हैं. अगर आप भी ऐसी सच्ची कहानियां जानने का शौक रखते हैं, तो सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का लगाकर तैयार की गईं ये 5 वेब सीरीज आपके वीकेंड को बड़ा ही मसालेदार बना सकती हैं. इन्हें आप घर बैठे आराम से ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो आदि पर देख सकते हैं,
SurveyCyanide Mallika
यह सीरीज भारत की पहली महिला सीरियल किलर केडी केमपम्मा उर्फ़ सायनाइड मल्लिका की दिल देहला देने वाली कहानी पर आधारित है. इसमें गुरु चनप्पा, इनाम और संजना प्रकाश मुख्य भूमिकाओं में हैं. आईएमडीबी पर इसने 8.2 की दमदार रेटिंग हासिल की है.
Auto Shankar
6.8 की आईएमडीबी रेटिंग वाली इस सीरीज की कहानी 1985-1995 के बीच चेन्नई में घटी भयानक सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसमें अप्पानी सरथ लीड रोल में हैं, वहीं स्वयं सिद्ध और सरण्या रवि ने भी मुख्य किरदार निभाए हैं. ऑटो शंकर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर देखा जा सकता है.
IC 184
यह कहानी इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाइजैक के बारे में है, जो भारत के इतिहास में सबसे चर्चित प्लेन हाइजैक मामलों में से एक मानी जाती है। इसमें विजय वर्मा लीड रोल में और नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अरविंद स्वामी और दिया मिर्ज़ा महत्वपुर भूमिकाएं निभाते नज़र आते हैं. सीरीज की रेटिंग 5.8 है और यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Bhaukaal
नवीन सिखेरा नए SSP के रूप में अपराधों के शहर में कदम रखते हैं। यहां पहुंचते ही वे शहर में फैली अराजकता और बे-लगाम कानून व्यवस्था से रूबरू होते हैं। मुज़फ्फरनगर के पूर्वी हिस्से पर शौकीन गैंग का दबदबा है, जबकि पश्चिमी इलाके पर देधा भाईयों का राज चलता है। यह क्राइम-थ्रिलर जॉनर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. 7.8 की रेटिंग वाले इस शो को MX प्लेयर पर फ्री में देखा सकते हैं.
Scoop
यह सीरीज एक पत्रकार के बारे में है जिसकी ज़िंदगी उसी सिस्टम के कारण पूरी तरह पलट जाती है, जिसने कभी उसे यह पहचान दिलाई था। अब सवाल यह है कि क्या वह इसके ख़िलाफ़ डटकर लड़ेगी या हालात के आगे हार मान लेगी? शो में मुख्य किरदार करिश्मा तन्ना का है और उनके साथ मोहम्मद जीशान और हरमन बवेजा भी हैं. स्कूप की रेटिंग 7.6 है और इसे देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का रुख करना होगा.
यह भी पढ़ें: सीधे 30 हजार रुपये सस्ता हो गया Samsung का 7 साल तक नया रहने वाला फोन, यहां मिल रहे ऑफर पे ऑफर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile