बीरबल के चचा का भी घूम जाएगा दिमाग, सस्पेंस थ्रिलर नहीं दिमागी खेल का ऑवरडोज हैं ये वेब-सीरीज/फिल्म, एक नहीं कई बार देख रहे लोग
सस्पेंस से लबालब भरी फिल्में आपको इतना हैरानी में डाल देती हैं जो आप सोच भी नहीं सकते हैं। हर एक सीन में एक नए ट्विस्ट से आपका दिमाग ही घूम जाता है। नए नए किरदार कहानी में एकदम से एंट्री मारते हैं और फिल्म या वेब सीरीज को बदल देते हैं। कुछ कहानी कहीं न कहीं समझ में आ जाती हैं लेकिन कुछ ऐसी वेब सीरीज और फिल्म्स होती हैं, जो समझ से परे होती हैं। जब तक इन वेब सीरीज या फिल्म्स का एंड नहीं आ जाता कहानी खुलती ही नहीं है लेकिन जैसे ही क्लाइमेक्स आता है तो आप यह सोचने लगते हैं ये कैसे हो गया है, ऐसा तो शुरू से अभी तक नहीं था। आज हम आपको ऐसी ही कुछ कहानियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें बीरबल के चाचा भी देखकर हैरानी में पड़ जाएँ। हम आपको यहाँ Drishyam और Maharaja की टक्कर की कुछ सबसे तगड़ी सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इन्हें देखकर आपका दिमाग भी न घूम जाए तो कहना।
SurveyAsur
कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 8.5
यह भारतीय साइकोलॉजिकल थ्रिलर फॉरेंसिक साइंस और भारतीय पौराणिक कथाओं का शानदार समावेश है। कहानी फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल नायर (Barun Sobti) और उसके मेंटर धनंजय राजपूत (Arshad Warsi) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीरियल किलर का पीछा कर रहे हैं। यह किलर खुद को असुर (दानव) मानता है और प्राचीन मिथकों और आधुनिक मनोविज्ञान का इस्तेमाल करके रिचुअलिस्टिक मर्डर करता है। सीरीज में अच्छाई और बुराई की गहरी बहस के साथ-साथ सस्पेंस और ट्विस्ट आपको बांधे रखते हैं। इस कहानी को देखकर आप अपने दिमाग को ही चुनौती देने लग जाने वाले हैं, इसके अलावा इस सोच में भी पड़ जाने वाले है कि आखिर दुनिया में क्या हो रहा है और क्या हो सकता है?
Bhram
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 6.3
अलीशा खन्ना (Kalki Koechlin) एक मशहूर लेखिका है, जो एक दुर्घटना के बाद PTSD से जूझ रही है। वह रिकवरी के लिए अपनी बहन के घर पहाड़ों पर शिफ्ट होती है, लेकिन वहां उसे अजीब और डरावने विजन दिखाई देने लगते हैं। धीरे-धीरे वह दशकों पुराने एक रहस्यमयी केस में उलझ जाती है, जहां असलियत और भ्रम के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है। क्या यह सब उसके दिमाग की उपज है, या सच में कुछ अलौकिक हो रहा है? यही सवाल सीरीज को रोमांचक बनाए रखता है। इस सीरीज के पहले सीन से आखिरी सीन तक आप पूरी तरह से बंधे रहने वाले हैं।
Masoom
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
IMDb Rating: 5.8
सना कपूर (Samara Tijori) अपनी मां की रहस्यमयी मौत के बाद पंजाब में अपने घर लौटती है लेकिन उसके पिता डॉ. बलराज कपूर (Boman Irani) इस मौत के पीछे कुछ छुपा रहे होते हैं। जैसे-जैसे सना सच्चाई की परतें हटाती है, उसे अपने परिवार के गहरे रहस्य और पुराने जख्मों का सामना करना पड़ता है। यह शो पारिवारिक रिश्तों में मनोवैज्ञानिक हेरफेर और छुपे हुए सच को बारीकी से दर्शाता है। इस कहानी में आपको एक खतरनाक दिमागी खेल देखने को मिलने वाला है।
Rudra: The Edge of Darkness
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
IMDb Rating: 6.7
यह ब्रिटिश शो Luther का इंडियन अडैप्टेशन है। कहानी DCP रुद्रवीर सिंह (Ajay Devgn) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई के सबसे खतरनाक अपराधियों का सामना करता है। रुद्र की अनूठी जांच तकनीक और अपराधियों के दिमाग में झांकने की आदत उसे अक्सर खुद की मानसिक शांति खोने की कगार पर ले जाती है। सीरीज में रुद्र का रिश्ता अत्यधिक बुद्धिमान सोशियोपैथ आलिया (Raashii Khanna) के साथ एक दिलचस्प मनोवैज्ञानिक समीकरण पेश करता है। इस कहानी को देखकर आप कहीं न कहीं सबसे खतरनाक सस्पेंस थ्रिलर Drishyam और Maharaja को भी भूल जाने वाले हैं। Drishyam के रम टाइम की बात करें तो यह 2 घंटे 40 मिनट के लिए आपको रोमांच से भर सकती है। इसके अलावा Maharaja 2 घंटे 41 मिनट के लिए आपका पूरा मनोरंजन करती है।
Wilderness
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 6.3
लिव (Jenna Coleman) और उसके पति विल (Oliver Jackson-Cohen) का रिश्ता बाहर से परफेक्ट दिखता है। लेकिन जब लिव को विल की बेवफाई का पता चलता है, तो उनका अमेरिकन वेस्ट रोड ट्रिप खतरनाक मोड़ ले लेता है। जहां यह सफर एक रोमांटिक गेटअवे होना चाहिए था, वहीं यह बदले, झूठ और खतरनाक खेल में बदल जाता है। खूबसूरत नजारों के बीच पनपता सस्पेंस इस शो को और दिलचस्प बनाता है। यह कहानी भी आप इस वीकेंड देख सकते हैं और इसे अपनी बिंज वॉच लिस्ट में भी रख सकते हैं।
Gypsy
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 6.7
न्यूयॉर्क की मशहूर थेरेपिस्ट जीन हॉलोवे (Naomi Watts) की जिंदगी बाहर से परफेक्ट लगती है, लेकिन अंदर ही अंदर वह अपने पेशेंट्स के जीवन में खतरनाक तरीके से दखल देती है। धीरे-धीरे वह अपने पेशेंट्स के करीबियों के साथ रिश्ते बनाती है और नैतिक सीमाओं को तोड़ देती है। यह सीरीज दिखाती है कि कैसे एक थेरेपिस्ट की गुप्त इच्छाएं और झूठ उसके करियर, परिवार और मानसिक संतुलन को बर्बाद कर देती हैं। इस कहानी को देखकर आपका दिमाग पूरी तरह से हिल जाने वाला है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile