दबंगई का अलग लेवल हैं ये वेब सीरीज.. पहली वाली देखकर रोमांच से भर जाएगी पूरी फैमिली

दबंगई का अलग लेवल हैं ये वेब सीरीज.. पहली वाली देखकर रोमांच से भर जाएगी पूरी फैमिली

अगर आपने JioHotstar की ‘Inspector Avinash’ वेब सीरीज़ देखी है, तो आपको रणदीप हुड्डा की पुलिसिया दबंगई ज़रूर याद होगी। अगर अब आप इसी तरह की Power-Packed पुलिस और क्राइम से जुड़ी सीरीज़ देखना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहाँ हम लेकर आए हैं 6 ऐसी वेब सीरीज़ जहाँ पुलिस वाले क्राइम की दुनिया को हिला कर रख देते हैं। तो आइए जानते हैं इन वेब सीरीज़ की कहानी, स्टारकास्ट, रेटिंग के साथ साथ आप इन्हें कहाँ देख सकते हैं, इन सबकी डिटेल्स देते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Inspector Avinash

कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 7.7

इस सीरीज़ में रणदीप हुड्डा ने Inspector Avinash Mishra का किरदार निभाया है। कहानी Uttar Pradesh STF के एक Super Cop की है जो माफियाओं और अपराधियों से बिना डरे लड़ता है। लेखक-निर्देशक नीरज पाठक की ये कहानी पुलिस के असली काम और उनकी बहादुरी को करीब से दिखाती है।

Bhaukaal

कहाँ देखें: MX Player
IMDb Rating: 7.8

इस सीरीज़ में Mohit Raina ने SSP Navneet Sekera का किरदार निभाया है, जो मुज़फ्फरनगर में बढ़ते अपराध को खत्म करने के लिए खड़ा होता है। सीरीज़ में पुलिसिया जज्बे, डर और रणनीति का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

Delhi Crime

कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 8.5

इस क्राइम ड्रामा का पहला सीज़न निर्भया केस पर आधारित है। दूसरा सीज़न एक गैंग के खिलाफ ACP Avantika की जंग दिखाता है, और तीसरे सीज़न में Human Trafficking की कहानी आने वाली है। यह सीरीज़ दिखाती है कि एक महिला पुलिस अधिकारी कैसे सिस्टम के भीतर रहकर न्याय की लड़ाई लड़ती है।

Special Ops

कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 8.6

नीरज पांडे की इस वेब सीरीज़ में Himmat Singh (Kay Kay Menon) एक खुफिया टीम बनाते हैं जो देश को आतंकियों से बचाने के मिशन पर निकलती है। सीरीज़ की कहानी, थ्रिल और इमोशन सब कुछ international level का है।

Sacred Games

कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 8.5

इस इंडियन ओरिजिनल सीरीज़ में Saif Ali Khan (सरताज सिंह) और Nawazuddin Siddiqui (गणेश गायतोंडे) के बीच का खेल आपको बांधे रखेगा। यह सीरीज़ दिखाती है कि कैसे एक ईमानदार पुलिसवाला अकेला पूरे सिस्टम के खिलाफ खड़ा हो जाता है।

Dahaad

कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 7.6

इस सीरीज़ में Sonakshi Sinha एक जांबाज़ पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आती हैं। कहानी एक serial killer की तलाश पर आधारित है जो महिलाओं को निशाना बनाता है। यह सीरीज़ पुलिस के कर्तव्य और मानवता दोनों को बेहतरीन ढंग से दर्शाती है।

यह भी पढ़ें: 5 एपिसोड की ये वेब सीरीज 2025 में मचा चुकी है धमाल.. जामफाड़ है कहानी का क्लाइमेक्स, दर्शक कर रहे अगले सीजन का इंतज़ार

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo