8.7 IMDb रेटिंग वाली वो फाडू सीरीज, हर सीन में ट्विस्ट देख चकरा जाएगा सिर, तीसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार
कई बार कुछ वेब सीरीज अपनी दमदार कहानी और शानदार प्रजेंटेशन की वजह से दर्शकों को इस कदर बांध लेती हैं कि लगता है काश ये कभी खत्म ही न हो. ऐसी ही एक सीरीज के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं जिसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीसरे का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. यहां तक कि इसे सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित सीरीज में से एक कहा जा रहा है.
Survey10 एपिसोड का पहला सीज़न
यह सीरीज 2019 में शुरू हुई थी और अब तक इसके कुल 19 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. पहले सीजन में 10 एपिसोड थे, जबकि 2021 में आए दूसरे सीजन में कुल 9 एपिसोड शामिल थे. दोनों सीजन ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है और यही वजह है कि लोग इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
मनोज बाजपेयी लीड रोल में
इस मशहूर सीरीज का नाम है ‘द फैमिली मैन’, जिसमें मुख्य किरदार श्रीकांत तिवारी का रोल मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं. श्रीकांत एक ऐसी स्पेशल यूनिट में काम करता है जो NIA के अंतर्गत आती है. उसका काम देश को आतंकियों के खतरों से बचाना है. लेकिन इसके साथ ही उसे अपनी फैमिली को भी सुरक्षित रखना होता है, वो भी बिना उन्हें यह बताए कि वह एक खुफिया एजेंट है.
सीरीज का प्लॉट
पहले सीजन की कहानी एक बड़े आतंकी हमले की साज़िश को रोकने पर आधारित है, वहीं सीजन 2 में कहानी का फोकस चेन्नई और दक्षिण भारत की तरफ शिफ्ट हो जाता है, जहां श्रीकांत को नई तरह की चुनौतियों और खतरों का सामना करना पड़ता है.
सीरीज में देश की सुरक्षा एजेंसियों के कामकाज और आतंकवाद से निपटने की रणनीतियों को बारीकी से दिखाया गया है. साथ ही श्रीकांत के निजी जीवन – पति और पिता दोनों भूमिकाओं को निभाने की उसकी जद्दोजहद को भी बखूबी दर्शाया गया है. इस दौरान फैमिली लाइफ में तनाव और वाइफ के साथ बढ़ती दूरियों को भी गहराई से पेश किया गया है.
IMDb रेटिंग 8.7
शो में श्रीकांत के दो बच्चे दिखाए गए हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है. वहीं पत्नी की जिंदगी में पति से दूरी की वजह से एक और मोड़ भी नजर आता है. सीरीज को IMDb पर 8.7 रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता को साबित करती है. अब दर्शक बेसब्री से ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे. फिलहाल इसके पहले और दूसरे सीजन को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile