अमेजन भारत में जल्द लॉन्च करेगा Fire TV stick

अमेजन भारत में जल्द लॉन्च करेगा Fire TV stick
HIGHLIGHTS

Fire TV stick की टक्कर भारत में Google Chrome cast 2 और हाल ही में लॉन्च हुए Airtel Internet TV से होगी.

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में जल्द Fire TV stick लॉन्च कर सकता है. Fire TV stick की भारत में अमेजन प्राइम कस्टमर्स के लिए इसकी कीमत Rs. 1,999 होगी. 

जिन यूजर्स के पास अमेजन की प्राइम सदस्यता नहीं है उन्हें यह Fire TV stick के लिए Rs. 3,999 की कीमत चुकानी होगी.  अमेजन अपने रीटेल पार्टनर क्रोमा और रिलायंस डिजिटल के जरिए भारत में इसके सेल करेगी. 

इसके अलावा Fire TV stick अमेजन की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन Fire TV stick को दिसंबर में ही अमेजन प्राइम वीडियो के साथ लॉन्च करने वाला था. 

अमेजन के Fire TV stick की टक्कर भारत में Google Chromecast 2 और हाल ही में लॉन्च हुए Airtel Internet TV से होगी. अमेजन की इस सर्विस पर द ग्रांड टूर, ट्रांसपेरेंट और द मैन इन द हाई कैसल जैसे शो उपलब्ध हैं. 

इसके अलावा अमेजन वीडियो भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, तेलगू, मराठी, बंगाली जैसे भाषाओं में भी कंटेंट उपलब्ध कराता है. अमेजन वीडियो पर द वेम्पायर डायरीज, सुपरनैचुरल, मिस्टर रोबोट जैसे शो भी उपलब्ध हैं. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo