WhatsApp पर जल्द आ रहा ये काम का फीचर, फोन से पसंदीदा फोटो डिलीट होने पर भी लगा सकेंगे वही DP, जानिए कैसे
WhatsApp अब Instagram और Facebook की डीपी को सीधे इम्पोर्ट करने की सुविधा देगा.
यह फीचर बीटा वर्जन में टेस्टिंग पर है और जल्द सभी को मिल सकता है.
इस्तेमाल से पहले सभी Meta अकाउंट्स को Accounts Center में लिंक करना होगा.
Meta अपने सोशल मीडिया ऐप्स को एक-दूसरे से और ज्यादा जोड़ने के लिए WhatsApp में एक नया फीचर लेकर आ रहा है. WABetainfo की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स को Instagram या Facebook से अपनी प्रोफाइल पिक्चर इम्पोर्ट करने का विकल्प मिलने वाला है. यह नया अपडेट WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.21.23 में देखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स को पहले ही मिल चुका है और आने वाले हफ्तों में और भी यूजर्स को यह अपडेट मिलने की उम्मीद है.
SurveyWhatsApp का नया प्रोफाइल सिंक फीचर
यह फीचर काफी सिंपल है. यूजर्स को अपने प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर, एडिट पर क्लिक करना होगा जहां उन्हें Instagram और Facebook के दो नए विकल्प दिखाई देंगे. अभी तक यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर या तो नया फोटो क्लिक करके, गैलरी से चुनकर, अवतार बनाकर या AI जनरेटेड इमेज के जरिए बदल सकते थे. लेकिन अब इस नए फीचर से वे सीधे Instagram या Facebook की प्रोफाइल फोटो को भी अपने व्हाट्सऐप डिस्प्ले पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे.
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.21.23: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 25, 2025
WhatsApp is rolling out a feature to import profile photos directly from Facebook or Instagram, and it's available to some beta testers!https://t.co/4LnaNvvMZX pic.twitter.com/a6vU8pz6oQ
इमेजेस की क्वालिटी होगी बेहतर
यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्होंने किसी पुराने प्रोफाइल फोटो की एक्सेस खो दी है, लेकिन वह फोटो अभी भी उनके Facebook या Instagram अकाउंट पर लगी हुई है. ऐसे में स्क्रीनशॉट लेने और क्वालिटी खराब करने के बजाय वो सीधे उस तस्वीर को सिंक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: 1 इंसान ने निभाए 10 किरदार, पंचायत-गुल्लक को तगड़ी टक्कर, IMDb रेटिंग 8.8, फुल ऑन धमाका है ये कॉमेडी सीरीज
क्या है ज़रूरी शर्त?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने WhatsApp, Instagram और Facebook अकाउंट को Meta Accounts Center में सिंक करना होगा. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ही Meta ने WhatsApp को Meta Accounts Center से जोड़ने की सुविधा दे दी थी.
पहले से मौजूद हैं ये इंटीग्रेशन फीचर्स
Meta ने हाल के महीनों में यूजर्स को ज्यादा इंटीग्रेटेड एक्सपीरियंस देने के लिए कई फीचर्स जोड़े हैं. उदाहरण के लिए- यूजर्स अब Instagram स्टेटस को सीधे व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं और इसके उलट भी संभव है.
इसके अलावा बिज़नेस यूजर्स अपने Instagram प्रोफाइल पर WhatsApp कॉन्टैक्ट बटन जोड़ सकते हैं, जिससे संभावित ग्राहक सीधे व्हाट्सऐप पर उनसे जुड़ सकें.
Meta के इस नए कदम से उसके सभी सोशल मीडिया ऐप्स के बीच कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी, जिससे यूजर्स को एक सहज और बेहतर अनुभव मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Vi यूज़र्स की मौज! जुलाई 2026 तक नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज, इस प्लान में भर-भरकर मिल रही वैलिडिटी और बेनेफिट्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile