अब WhatsApp पर अपनी फेवरेट चैट को टॉप पर पिन कर सकेंगे यूजर्स

HIGHLIGHTS

एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक WhatsApp का यह नया फीचर बीटा वर्जन 2.17.162 और 2.17.163 पर उपलब्ध है.

अब WhatsApp पर अपनी फेवरेट चैट को टॉप पर पिन कर सकेंगे यूजर्स

Facebook के आधिपत्य वाले मेसेंजर ऐप WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे अब आप अपनी फेवरेट चैट को टॉप पर पिन कर सकते हैं. एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक WhatsApp का यह नया फीचर बीटा वर्जन 2.17.162 और 2.17.163 पर उपलब्ध है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अपनी फेवरेट चैट को पिन करने के लिए आप अपनी चैट को प्रेस और होल्ड करें इसके बाद पिन का नया ऑप्शन आपको नजर आएगा. इसके बाद आप अपनी चैट को टॉप पर पिन कर सकेंगे. इस फीचर के जरिए आप अधिकतम तीन चैट पिन कर सकेंगे. 

इसके अलावा आप अगर किसी ग्रुप चैट या इंडिविजुअल चैट को अनपिन करना चाहते हैं तो आपको यही तरीका अपनाना होगा. इसके लिए आप अपनी किसी चैट को प्रेस और होल्ड करें इसके बाद आपको पिन चैट का विकल्प नजर आएगा जिसे आप डिसेबल कर सकते हैं.  

इसके अलावा यह भी खबर है कि WhatsApp चेंज नंबर फीचर का भी अपडेट टेस्ट कर रहा है. इस फीचर को टेस्टिंग के बाद यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo