WhatsApp का नया फीचर, यूजर्स की हो गई मौज, अब नहीं छूटेगा किसी का मैसेज, सबका होगा हिसाब!
WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स जारी करता रहता है. अब मेटा की ओन्ड कंपनी एक नया फीचर लाने की दिशा में काम कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर बैज काउंट है. यह फीचर यूजर्स को उनके चैट फिल्टर के साथ न्यूमेरिकल नंबर देने की परमिशन देगा.
Surveyचैट फिल्टर के लिए WhatsApp बैज काउंट
चैट फिल्टर फीचर के लिए बैज काउंट WhatsApp में रोल आउट हो रहा है. यह यूजर्स को चैट फिल्टर के साथ एक छोटा-सा नंबर वाला बैज दिखाएगा. इससे आपको पता चलेगा कि उस फिल्टर में कितनी चैट हैं. उदाहरण के लिए, यदि आपकी चैट लिस्ट में 6 अनरीड चैट हैं, तो 6 चैट फिल्टर में अनरीड के साथ दिखाई देगा. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपने अभी तक 6 चैट नहीं पढ़ी गई हैं.
WABetainfo ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. आपको बता दें यह वेबसाइट WhatsApp के आने वाले फीचर्स पर नजर रखती है. वेबसाइट ने इस फीचर को स्पॉट किया है. रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.25.2.4 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा से पता चला है कि कंपनी चैट फिल्टर के लिए बैज काउंट फीचर रोल आउट कर रही है.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
हालांकि, यह फीचर फिलहाल Android के कुछ लकी बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया जा रहा है. आने वाले अपडेट के साथ यह फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.
पिछले हफ्ते भी जोड़े गए कई फीचर्स
आपको बता दें कि इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते में कई फीचर्स ऐड किए हैं. उनमें से एक खास चैट के लिए शेड्यूल्ड इवेंट्स है. पहले यूजर्स केवल ग्रुप चैट में इवेंट्स शेड्यूल कर सकते थे. यह फीचर Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.25.1.18 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा में स्पॉट किया गया था.
इसके अलावा एक और फीचर डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करना है जो अब डॉक्यूमेंट शेयरिंग के एक्सपीरियंस को ज्यादा कम्फर्टेबल और बेहतर बनाएगा. यह फीचर यूजर्स को ऐप के भीतर डॉक्यूमेंट्स को बेहतरीन ढंग से स्कैन करने में इनेबल करता है. आप फोन के कैमरे की मदद से डॉक्यूमेंट को आसानी से कैप्चर कर सकते हैं. आप स्कैन का प्रीव्यू देख सकते हैं. इसके अलावा आप एक क्लीन और क्रिस्प आउटपुट के लिए मार्जिन को भी एडजस्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile