WhatsApp का धमाकेदार फीचर लॉन्च, अब भाषा नहीं बनेगी बाधा, किसी भी लैंग्वेज में करें बातचीत, ऐप समझ कर बता देगा सारी बात

WhatsApp का धमाकेदार फीचर लॉन्च, अब भाषा नहीं बनेगी बाधा, किसी भी लैंग्वेज में करें बातचीत, ऐप समझ कर बता देगा सारी बात

अब WhatsApp पर भाषा की दीवार टूटने जा रही है! अगर आप भी अपने विदेशी दोस्तों से या अलग-अलग भाषा बोलने वाले ग्रुप्स में चैट करते समय ट्रांसलेशन के लिए गूगल पर भागते थे तो अब आपकी यह मुश्किल खत्म होने वाली है. WhatsApp ने ‘मैसेज ट्रांसलेशंस’ (Message Translations) नाम का एक धमाकेदार नया फीचर लॉन्च किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फीचर आपकी चैट के अंदर ही किसी भी मैसेज को रियल-टाइम में ट्रांसलेट कर देगा. सबसे अच्छी बात यह है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पूरी की पूरी चैट को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट करने का भी ऑप्शन है. WhatsApp के अनुसार, Android यूजर्स इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं और इसे एक चैट थ्रेड में सभी मैसेज के साथ-साथ भविष्य में आने वाले मैसेज का ट्रांसलेशन करने के लिए सेट कर सकते हैं.

कैसे काम करेगा यह नया ‘मैसेज ट्रांसलेशंस’ फीचर?

WhatsApp ने बताया है कि यह फीचर इंडिविजुअल चैट, ग्रुप कन्वर्सेशन, और चैनल अपडेट्स, सब जगह काम करेगा. जब आपको किसी मैसेज को ट्रांसलेट करना हो, तो आपको बस उस मैसेज पर थोड़ी देर के लिए उंगली दबानी होगी (लॉन्ग-प्रेस करना होगा). ऐसा करते ही, आपको कॉपी और फॉरवर्ड जैसे ऑप्शन्स के साथ एक नया ‘Translate’ का ऑप्शन भी दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं और मैसेज तुरंत ट्रांसलेट हो जाएगा.

Android यूजर्स के लिए है एक खास सुविधा: अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं, तो आपके लिए एक और भी जबरदस्त फीचर है. आप चाहें तो किसी पूरी चैट के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन को इनेबल कर सकते हैं. ऐसा करने पर, उस चैट में आने वाले सभी भविष्य के मैसेज अपने आप आपकी चुनी हुई भाषा में ट्रांसलेट होकर आपको दिखाई देंगे, जिसके लिए मैन्युअल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होगी.

प्राइवेसी का भी रखा गया है पूरा ध्यान

अब आपके मन में प्राइवेसी को लेकर सवाल जरूर आ रहा होगा. WhatsApp ने इस पर खास जोर दिया है. कंपनी का कहना है कि ट्रांसलेशन का पूरा प्रोसेस ‘ऑन-डिवाइस’ होता है, यानी यह आपके फोन के अंदर ही होता है. आपका कोई भी मैसेज ट्रांसलेशन के लिए WhatsApp के सर्वर पर नहीं भेजा जाता. इसका मतलब है कि आपकी चैट्स पहले की तरह ही पूरी तरह से प्राइवेट और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती हैं, और WhatsApp भी उन्हें नहीं पढ़ सकता.

किन भाषाओं में उपलब्ध है यह फीचर?

शुरुआत में, लैंग्वेज सपोर्ट को लेकर Android और iOS में थोड़ा फर्क है. Android यूजर्स के लिए यह फीचर फिलहाल छह भाषाओं में रोल आउट हो रहा है, जिनमें अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली, रूसी, और अरबी शामिल हैं. वहीं, iOS यूजर्स के लिए लॉन्च के समय 19 से भी ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा. उम्मीद है कि जल्द ही Android पर भी और भाषाएं जोड़ी जाएंगी.

यह नया ट्रांसलेशन फीचर हाल के महीनों में WhatsApp में जोड़े गए कई AI-पावर्ड फीचर्स में से एक है. कुछ समय पहले ही, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ‘राइटिंग हेल्प’ (Writing Help) फीचर पेश किया था.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo