WhatsApp में एक साथ आ गए कई फीचर्स, ग्रुप से लेकर वीडियो कॉल तक में बदलाव, फटाफट कर लें चेक

WhatsApp में एक साथ आ गए कई फीचर्स, ग्रुप से लेकर वीडियो कॉल तक में बदलाव, फटाफट कर लें चेक

दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने ऐप के Chats, Calls और Updates टैब में कई महत्वपूर्ण और यूजर-फ्रेंडली अपडेट्स की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि इन फीचर्स से चैटिंग का अनुभव न केवल बेहतर होगा, बल्कि अब आप और भी ज्यादा एक्सप्रेसिव, क्रिएटिव और इंटरऐक्टिव बन पाएंगे.

Chats टैब में आए ये नए बदलाव

Animated Emojis

अब जब आप WhatsApp पर इमोजी भेजेंगे तो वे एनीमेशन के साथ मूवमेंट दिखाएंगे. इसका उद्देश्य चैट्स को और ज्यादा थ्रिलिंग और फीलिंग से भरपूर बनाना है. उदाहरण के तौर पर अब ❤️ 💕 💯 😎 😉 ✨ 😘 जैसे इमोजी अब हिलते-जुलते दिखाई देंगे.

Animated स्टिकर मेकर

यूजर्स अब अपने पसंदीदा वीडियो को एनिमेटेड स्टिकर में बदल सकते हैं. इससे चैट में मूड और फीलिंग्स को मजेदार तरीके से शेयर किया जा सकेगा.

Avatar सोशल स्टिकर्स

यदि आपके कॉन्टैक्ट ने भी WhatsApp अवतार बनाया है तो आप एक-दूसरे को स्पेशल अवतार-आधारित स्टिकर्स भेज सकते हैं. यह सुविधा केवल वन-टू-वन चैट्स में ही उपलब्ध होगी. ग्रुप में आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

Simplified Group Creation

अब WhatsApp पर ग्रुप बनाना हुआ और भी आसान. केवल ग्रुप का नाम डालकर नया ग्रुप बनाया जा सकता है. बाद में आप चाहें तो मेंबर जोड़ सकते हैं या इनवाइट लिंक शेयर कर सकते हैं. यानी पहले की तरह मेंबर को शुरुआत में ही ऐड नहीं करना होगा.

Caption, React और Reply टू मल्टीपल मीडिया

जब आप एक साथ कई फोटो या वीडियो भेजते हैं, तो अब एक ही सिंगल कैप्शन जोड़ सकते हैं. साथ ही रिसीवर्स हर मीडिया पर अलग से या पूरे सेट पर रिएक्शन और रिप्लाई दे सकते हैं.

Calls टैब में क्या बदला?

WhatsApp ने वीडियो कॉल्स को और भी मजेदार बनाने के लिए 6 नए वीडियो फिल्टर्स और 6 विजुअल इफेक्ट्स जोड़े हैं. अब कॉल्स के दौरान आप फोटो खींचते समय या वीडियो कॉल के बीच इन इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

चैनल में फोटो पोल्स

WhatsApp चैनल एडमिन्स अब पोल्स में फोटो विकल्प भी जोड़ सकते हैं. इससे पोल्स अब सिर्फ टेक्स्ट तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि और भी इंटरऐक्टिव और विजुअली एंगेजिंग बनेंगे.

स्टार चैनल अपडेट्स

यदि आपको किसी चैनल की कोई अपडेट पसंद आती है, तो आप उसे अब ‘Star’ कर सकते हैं, जिससे उसे भविष्य में आसानी से दोबारा देखा जा सकेगा.

Mention Groups in Status

अब तक आप स्टेटस में किसी व्यक्ति को ही मेंशन कर सकते थे, लेकिन अब आप पूरे ग्रुप को मेंशन कर सकते हैं. जैसे ही आप किसी ग्रुप को मेंशन करेंगे, सभी ग्रुप मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा, और वे उस स्टेटस को अपने प्रोफाइल पर भी रेशेयर कर सकते हैं.

कब और कैसे मिलेगा यह अपडेट?

WhatsApp ने बताया कि ये सभी नए फीचर्स Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे. रोलआउट धीरे-धीरे होगा, यानी कुछ यूजर्स को यह पहले मिलेगा और बाकी सभी को आने वाले हफ्तों में.

यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo