WhatsApp का जबरदस्त फीचर! भूलने नहीं देगा मैसेज, जानें कैसे करेगा काम
WhatsApp यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. अब कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है. WhatsApp ने एक नया फीचर ‘Remind Me’ टेस्ट करना शुरू कर दिया है. यह यूजर्स को किसी खास मैसेज को बाद में रिप्लाई करने के लिए रिमाइंड करेगा. कई बार ऐसा होता है कि हम किसी जरूरी मैसेज को देखकर सोचते हैं कि बाद में जवाब देंगे, लेकिन वो मैसेज भूल जाते हैं.
SurveyWhatsApp के इस फीचर से इसी समस्या को हल मिल जाएगा. इस फीचर की जानकारी सबसे पहले WABetaInfo ने दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया रिमाइंडर फीचर WhatsApp Beta Android वर्जन 2.25.21.14 में दिखा गया है. आने वाले समय में इसको रोलआउट किया जा सकता है.
कैसे काम करेगा ‘Remind Me’ फीचर?
इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी खास मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकेंगे. इसके लिए यूजर को उस मैसेज को सेलेक्ट करना होगा, फिर ऊपर तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर जाकर ‘Remind Me’ ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद यूजर्स को कुछ प्री-सेट टाइम ऑप्शंस मिलेंगे जैसे: 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे. इसके साथ ही यूजर्स कस्टम टाइम और डेट भी सेलेक्ट कर सकेंगे.
एक बार रिमाइंडर सेट करने के बाद, उस मैसेज बबल में एक छोटा बेल आइकन दिखेगा, जिससे यह पता चलेगा कि इस मैसेज के लिए रिमाइंडर एक्टिव है. जैसे ही तय किया गया समय आएगा, यूजर को एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें उस चैट और मैसेज की डिटेल्स होंगी.
Meta AI से जुड़े नए फीचर्स भी टेस्टिंग में
WhatsApp सिर्फ ‘Remind Me’ तक ही सीमित नहीं है. कंपनी एक और फीचर ‘Quick Recap’ पर भी काम कर रही है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी खास चैट की संक्षिप्त जानकारी देख सकेंगे, बिना हर एक मैसेज को पढ़े. यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो ग्रुप्स या बिज़ी चैट्स में जरूरी जानकारी जल्दी पाना चाहते हैं. इस फीचर में Meta AI की मदद ली जा रही है, जिससे यह चैट का सारांश तैयार करेगा.
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल ये दोनों फीचर्स बीटा टेस्टिंग फेज़ में हैं. जब इनकी टेस्टिंग सफल हो जाती है और बग्स फिक्स हो जाते हैं, तब इन्हें स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं बताई है.
यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile