Facebook अधिकृत कंपनी Instagram ने टिकटोक जैसा नया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम Reels पेश किया है। प्लेटफॉर्म को इन्स्टाग्राम app के हिस्से के तौर पर ही पेश किया गया है और यूज़र को इसके लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के बारे में जानना चाह रहे हैं तो यहाँ आप इसके बारे में सब जान सकते हैं…
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इन्स्टाग्राम ऐप में इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप Reels पर 15 सेकंड का विडियो बना सकते हैं। इस फीचर को instagram के कैमरा सेक्शन में पाएंगे।
को आप इन्स्टाग्राम स्टोरीज़ या फीड पर भी पोस्ट कर सकते हैं। अगर आप फीड पर रील्स डालते हैं तो ये आपके instagram प्रोफ़ाइल के रील टैब में दिखाई देगा। अगर आप स्टोरी में रील्स डालते हैं तो ये 24 घंटे बाद गायब हो जाएगा।
आप इन्स्टाग्राम पर reels को इफेक्ट या ऑडियो आदि की मदद से एडिट कर सकते हैं। Reel बनाने के दौरान आपको AR इफेक्ट और म्यूज़िक का उपयोग कर के एडिटिंग करने का विकल्प देता है।
इन्स्टाग्राम पब्लिक अकाउंट पर रील पोस्ट कौन देख सकता है? अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आपको फॉलो करने वाले ही आपके रील्स पोस्ट देख सकते हैं।
फीचर्ड रील्स क्या है? कंपनी के मुताबिक, बहुत से यूज़र्स जो रील्स पसंद करते हैं और बड़े पैमाने पर क्रिएटर्स के ज़रिए सामने आती हैं उन्हें फीचर्ड टैग मिल सकता है। फीचर्ड रील्स केवल पब्लिक अकाउंट से ही चुने जा सकते हैं।