WhatsApp में बड़ी खामी! हैक हो सकता है आपका डिवाइस, सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट करें ये काम

WhatsApp में बड़ी खामी! हैक हो सकता है आपका डिवाइस, सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट करें ये काम

भारत सरकार ने देश के लाखों iPhone और Mac यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी WhatsApp में पाई गई एक खतरनाक सुरक्षा खामी को लेकर है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर सकते हैं और आपका डेटा चुरा सकते हैं. सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने इसे ‘हाई-सेवेरिटी’ रेटिंग दी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह लेटेस्ट हैकिंग का खतरा देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में लाखों iPhone और Mac यूजर्स के लिए एक समस्या है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम या CERT-In के अलर्ट में बताया गया है कि खतरे का डिटेल और लोग कैसे प्रभावित हो सकते हैं.

WhatsApp स्पाइवेयर का खतरा

CERT-In के लेटेस्ट अलर्ट को हाई-सेवेरिटी रेटिंग दी गई है. ऐसे हमलों की गंभीरता को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा, खासकर जब यह दूर से हो सकता है. एजेंसी ने इसके मूल कारण को समझाते हुए कहा, “यह वल्नरेबिलिटी WhatsApp में लिंक्ड डिवाइस सिंक्रोनाइजेशन मैसेज में अनुचित प्राधिकरण हैंडलिंग के कारण मौजूद है.

एक हमलावर इस खामी का फायदा उठाकर पीड़ित के डिवाइस पर एक मनमाने URL से कंटेंट की प्रोसेसिंग को ट्रिगर कर सकता है.” उन मैलवेयर के विपरीत जिन्हें घुसपैठ के लिए एक स्रोत की आवश्यकता होती है.

इन एडवांस्ड स्पाइवेयर को बस व्यक्ति को एक मैसेज पर क्लिक करने या यहां तक कि उन्हें डिवाइस पर प्राप्त करने की आवश्यकता होती है ताकि स्पाइवेयर उनकी सिक्योरिटी को बायपास कर सके और जब आप फोन का उपयोग करना शुरू करते हैं तो ट्रिगर हो सके. Pegasus जैसे स्पाइवेयर साइबर युद्ध के लिए नया केंद्र बन गए हैं.

कौन हैं हैकर्स के निशाने पर? (ये वर्जन हैं प्रभावित):

iOS और macOS डिवाइस पर WhatsApp का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति इन हमलों का टारगेट है, लेकिन हैकर्स के रडार पर आमतौर पर खास व्यक्ति होते हैं.

WhatsApp iOS और macOS वर्जन हैं जिन्हें स्पाइवेयर का खतरा है:

  • WhatsApp for iOS वर्जन 2.25.21.73 से पहले का
  • WhatsApp Business for iOS वर्जन 2.25.21.78
  • WhatsApp for Mac वर्जन 2.25.21.78

तुरंत करें यह काम, ऐसे बचें हमले से

WhatsApp ने अपनी खुद की सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है और iOS और macOS यूजर्स से अपने डिवाइस पर मैसेजिंग ऐप वर्जन को तुरंत अपडेट करने के लिए कहा है. आप इसे ऐसे भी कर सकते हैं:

सबसे पहले App Store पर जाएं. फिर सर्च बार में WhatsApp सर्च करें. ऐप का ऑप्शन आने के बाद नए अपडेट को चेक करें और डिवाइस के लिए इंस्टॉल करें. नए वर्जन में इस तरह की खामी को फिक्स कर दिया गया है. जिसकी वजह से आपको फिर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं होगा पेगासस का शिकार, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों को किया गया था टारगेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo