WhatsApp पर कैसे शेयर करें Location: यहाँ देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

HIGHLIGHTS

WhatsApp पर लोकेशन शेयर करने के अलग अलग दो टाइप हैं: आप करंट लोकेशन को शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप Live Location को भी शेयर कर सकते हैं।

करंट लोकेशन फीचर में करंट प्रीसाइस लोकेशन या आसपास की जगह को कॉन्टेक्टस के साथ शेयर किया जा सकता है।

इसके अलावा Live Location Feature की मदद से आप रियल-टाइम लोकेशन को एक समय अवधि के लिए शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp पर कैसे शेयर करें Location: यहाँ देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

व्हाट्सएप मैसेजिंग आदि से काफी आगे बढ़कर लोकेशन शेयरिंग जैसी सुविधाओं की भी पेशकश करता है। यह कार्यक्षमता कई स्थितियों में काम आती है। उदाहरण के लिए, जब आपको किसी विशिष्ट स्थान पर नेविगेट करने की आवश्यकता होती है, और उस स्थान पर मौजूद व्यक्ति अपनी लोकेशन शेयर करता है, तो आप आसानी से वहाँ जा सकते हैं। इसके विपरीत, आप इस सुविधा का उपयोग अपने निवास पर पहली बार आने वाले किसी व्यक्ति को अपनी लोकेशन भेजने के लिए भी कर सकते हैं। यह फीचर अपरिचित क्षेत्रों में यात्रा और नेविगेशन को सरल बनाता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब चाहे आप अपने घर पर एक मीटअप कर रहे हों तो ऐसे में आप अपने दोस्तों और करीब के लोगों के लिए आपके घर आसानी से पहुँचने को सुनिश्चित कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप WhatsApp से मात्र मैसेजिंग ही नहीं कर सकते हैं, आप इस फीचर का लाभ लेकर अपनी लोकेशन को भी शेयर कर सकते हैं, और दूसरों की लोकेशन तक पहुँच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Infinix Smart 8 HD Sale: iPhone 15 जैसे फीचर वाले सस्ते फोन की पहली सेल आज, कम कीमत में तगड़े फीचर

How to share location on WhatsApp: Step-by-step guide

यहाँ नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है कि आखिर आप कैसे आसानी से WhatsApp पर अपनबे कॉन्टेक्टस को लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

Types of location sharing on WhatsApp

WhatsApp पर लोकेशन शेयर करने के लिए दो टाइप बताए गए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Current Location sharing

करंट लोकेशन फीचर की मदद से करंट प्रीसाइस लोकेशन को अपने कॉन्टेक्टस के साथ साझा किया जा सकता है।

Live Location sharing

Live Location Feature की मदद से रियल टाइम लोकेशन को एक समयावधि के लिए शेयर किया जा सकता है। आप यह चुन सकते है कि आप कितने समय के लिए अपनी लोकेशन को किसी के साथ शेयर कर रहे हैं। हालांकि आप इस लोकेशन शेयरिंग को किसी भी समय स्टॉप भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Instagram Account हो गया डिसेबल? चिंता न करें, आसानी से हो जाएगा रिकवर, जानें कैसे

How to share location on WhatsApp

WhatsApp पर लोकेशन शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने फोन की लोकेशन पर्मिशन को एनेबल किया हुआ है। ऐसा करने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी लोकेशन को शेयर कर सकते हैं।

How to share location on WhatsApp: Step-by-step guide

How to share location on WhatsApp from Android

  • सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp App को ओपन करें।
  • किसी भी चैट या ग्रुप चैट को ओपन करें।
  • अब आपको क्लिप ऑप्शन यानि अटैचमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको लोकेशन ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
  • अब यहाँ आपको Share Live Location Option या Send current location का ऑप्शन नजर आने वाला है।
  • अब अगर आप अपनी लाइव लोकेशन को शेयर कर रहे हैं तो आप एक समयावधि का चयन कर सकते हैं, जिस समय के लिए आप लोकेशन शेयर कर रहे हैं।
  • इसके अलावा आप एक कमेन्ट को भी जोड़ सकते हैं, और Send button पर क्लिक कर सकते हैं।

How to share location on WhatsApp from iOS

  • अपने iOS Phone में WhatsApp App को ओपन करें।
  • अब किसी भी चैट या ग्रुप चैट को ओपन करें।
  • इसके बाद Plus icon पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको लोकेशन ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • अब यहाँ आप चुन सकते है कि आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं या करंट लोकेशन।
  • जैसा आपने Android Phone में आखिरी स्टेप देखा था, उस स्टेप को आपको यहाँ भी फॉलो करना होगा।

    यहाँ पर यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये सुविधाएँ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, जिसका अर्थ है कि जिन लोगों के साथ आप लोकेशन शेयर कर रहे हैं, उनके अलावा कोई भी आपका स्थान नहीं देख सकता है। यहाँ अगर आप अपने लोकेशन डेटा का एक्सेस व्हाट्सएप को दे रहे हैं तो इसमें IP Address, GPS, Bluetooth signal और Network Data शामिल हैं। हालांकि आप किसी भी समय लोकेशन शेयरिंग को बंद कर सकते हैं और लोकेशन डेटा के एक्सेस को भी किसी भी समय बंद कर सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo