भरपूर डेटा के बावजूद नहीं चल रहा इंटरनेट? फोन में ये सेटिंग बदलते ही बिजली की रफ़्तार से दौड़ेगा

भरपूर डेटा के बावजूद नहीं चल रहा इंटरनेट? फोन में ये सेटिंग बदलते ही बिजली की रफ़्तार से दौड़ेगा

कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल में नेटवर्क बार पूरी दिखाई देती हैं, फिर भी इंटरनेट बिल्कुल काम नहीं करता। अगर आपके साथ भी यह समस्या आ चुकी है, तो कुछ आसान उपायों की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है और आपके फोन में 5G इंटरनेट पहले से कहीं ज्यादा तेज चल सकता है। एयरटेल और जियो जैसी कंपनियां देश के ज्यादातर जिलों में 5G सेवा शुरू कर चुकी हैं, लेकिन कई इलाकों में 5G सिग्नल दिखने के बावजूद डेटा स्पीड न के बराबर रहती है। अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और स्क्रीन पर 5G नेटवर्क नजर आ रहा है, तो नीचे बताए गए तरीकों से आप इंटरनेट स्पीड सुधार सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

VPN सेटिंग जरूर जांचें

सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि आपके फोन में कोई VPN ऐप चालू तो नहीं है। कई बार VPN एक्टिव रहने की वजह से 5G नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं करता। अगर आप VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे बंद करके दोबारा इंटरनेट चेक करें। VPN ऑफ करते ही अक्सर 5G की असली स्पीड मिलने लगती है।

एयरप्लेन मोड से नेटवर्क रिफ्रेश करें

5G सिग्नल होने के बावजूद स्लो या नो इंटरनेट की समस्या आने पर सबसे आसान तरीका नेटवर्क को रिफ्रेश करना है। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर एयरप्लेन मोड ऑन करें और करीब 10 सेकेंड बाद उसे ऑफ कर दें। ऐसा करने से मोबाइल नेटवर्क दोबारा कनेक्ट होता है और कई बार इंटरनेट की स्पीड अपने आप सही हो जाती है।

प्रेफर्ड नेटवर्क मोड बदलें

अगर नेटवर्क को रिफ्रेश करने के बाद भी इंटरनेट ठीक नहीं हो रहा है, तो फोन की सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क विकल्प खोलें। यहां प्रेफर्ड नेटवर्क टाइप में 5G/4G/3G/2G मोड को चुनें। इससे फोन दोबारा नेटवर्क सर्च करता है और सिग्नल फ्रेश हो जाता है, जिससे इंटरनेट स्पीड बेहतर हो सकती है।

फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें

अगर आपका फोन 5G सपोर्ट करता है, फिर भी नेटवर्क या इंटरनेट में दिक्कत आ रही है, तो एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर चेक करें। पुराने सॉफ्टवेयर की वजह से भी 5G कनेक्टिविटी प्रभावित हो सकती है। लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने से सिग्नल स्टेबिलिटी बेहतर होती है और डेटा स्पीड बढ़ सकती है।

कस्टमर केयर से संपर्क करें

अगर इन सभी तरीकों को अपनाने के बाद भी 5G सिग्नल दिखने के बावजूद इंटरनेट सही से नहीं चल रहा है, तो टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर से बात करना जरूरी है। कई मामलों में फिजिकल सिम से जुड़ी समस्या के कारण भी नेटवर्क दिक्कत आती है, जिसे कंपनी की मदद से आसानी से ठीक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Plus पर सुनहरा ऑफर, यहां मिल रही 30 हजार से ऊपर की सीधी छूट, लपक लो!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo