फोन में बहुत काम के हैं ये 3 सेटिंग, चोरी होने पर आएगा बहुत काम, अपने आप लगेगा लॉक, सेफ रहेगा डेटा

फोन में बहुत काम के हैं ये 3 सेटिंग, चोरी होने पर आएगा बहुत काम, अपने आप लगेगा लॉक, सेफ रहेगा डेटा

क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि आपकी पूरी डिजिटल जिंदगी की चाबी है? सोचिए, अगर बाजार में चलते वक्त किसी ने आपके हाथ से फोन छीन लिया, तो बैंक बैलेंस से लेकर पर्सनल फोटो तक सब खतरे में पड़ सकता है! लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है. Google ने Android में ऐसे तीन नए ‘सुपर-सिक्योरिटी’ फीचर्स जोड़े हैं, जो आपके फोन को चोरों के लिए ‘लोहे का चना’ बना देंगे. अब चोरी होने के बाद भी आपका डेटा सुरक्षित रहेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

चोरों के लिए फोन होगा बेकार

ज्यादातर चोर फोन चुराते ही उसे तुरंत ‘फैक्ट्री रीसेट’ (Format) कर देते हैं ताकि उसे आगे बेच सकें. लेकिन गूगल का नया Factory Reset Upgrade फीचर उनका खेल खराब कर देगा. इससे अगर चोर फोन को जबरदस्ती रीसेट कर भी देता है, तो वह उसे तब तक सेट-अप (Setup) नहीं कर पाएगा जब तक उसे आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड या डिवाइस का पिन न पता हो. जिसकी वजह से चोरी किया गया फोन उनके किसी काम का नहीं रहेगा (unsellable), जिससे फोन चोरी करने का लालच कम होगा.

छिनते ही लग जाएगा ताला

गूगल ने इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल किया है.

Theft Detection Lock: अगर कोई आपके हाथ से फोन छीनकर भागता है (पैदल, बाइक या कार से), तो फोन का सेंसर उस झटके (Motion) को पहचान लेगा और स्क्रीन को तुरंत लॉक कर देगा. इससे चोर आपके खुले हुए फोन से डेटा नहीं चुरा पाएगा.

Offline Device Lock: अगर चोर फोन को इंटरनेट से हटा देता है (Offline कर देता है), तो भी स्क्रीन अपने आप लॉक हो जाएगी.

डेटा के लिए ‘खुफिया तिजोरी’

कुछ चोर सिर्फ हार्डवेयर नहीं, बल्कि आपके बैंकिंग ऐप्स और डेटा पर नजर रखते हैं. इसके लिए गूगल Private Space फीचर लाया है. आप अपने फोन में एक अलग ‘प्राइवेट स्पेस’ बना सकते हैं. इसमें आप अपने बैंकिंग और हेल्थ ऐप्स को छिपा सकते हैं और उस पर एक अलग पिन (PIN) लगा सकते हैं. इससे अगर चोर को फोन का मेन लॉक पता भी चल जाए, तो भी वह आपके सेंसिटिव ऐप्स तक नहीं पहुंच पाएगा.

फोन खोने के बाद क्या करें?

अगर आपका फोन चोरी हो गया है और आपको अपना Google पासवर्ड याद नहीं आ रहा, तो Remote Lock फीचर आपकी मदद करेगा. आप किसी भी दूसरे डिवाइस से सिर्फ अपना फोन नंबर डालकर और एक आसान सिक्योरिटी चैलेंज पूरा करके अपने चोरी हुए फोन की स्क्रीन लॉक कर सकते हैं. यह आपको ‘Find My Device’ से डेटा वाइप (Delete) करने तक का समय दे देता है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर फ्री में देखें बिना Ads के वीडियो, Jio के पास है तगड़ा जुगाड़, एक भी पैसे खर्च के बिना मिलेंगे Premium फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo