कंज्यूमर रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी अमेरिका में नंबर वन OLED TV ब्रांड बना LG OLED TV

कंज्यूमर रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी अमेरिका में नंबर वन OLED TV ब्रांड बना LG OLED TV
HIGHLIGHTS

उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बाद प्रीमियम टीवी मार्केट में टॉप पर है LG OLED TV

विश्व स्तर पर प्रीमियम टीवी मार्केट में नए और स्टैंडर्ड प्रोडक्ट की मांग बढ़ रही है. मैनूफैक्चर्स लोगों को लटेस्ट और बेहतरीन टेक्नोलॉजी ऑफर कर रहे हैं. पहले टीवी को इडियट बॉक्स के नाम जाना जाता था और अब इन्हें स्मार्ट टीवी कहा जाता है. मॉर्डन टीवी स्लीक और बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं. हालांकि अब मार्केट में प्रीमियन टीवी लाने वाले कई मैनूफैक्चर्स हैं, विभिन्न कंपनियां अलग-अलग डिजाइन और फीचर्स के टीवी बना रही हैं. ऐसे में अपने लिए बेस्ट टीवी का चुनाव करने में थोड़ी परेशानी होती है.

ऐसे में US बेस्ड फर्म को जिसने उपभोक्ता रिपोर्ट पेश की है आप शुक्रिया कह सकते हैं, क्योंकि ये रिपोर्ट आपकी परेशानी या कन्फ्यूजन दूर करने में सहायक होगी. इस फर्म ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बेहतरीन OLED TVs के नाम हैं.

लिस्ट के अनुसार, LG के फ्लैगशिप टीवी,  LG OLED W7 89 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं 5 टीवी संयुक्त रूप से 88 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जिनमें से तीन LG के ही हैं. इस लिस्ट में टॉप 13 टीवी में 11 LG के हैं. नीचे आप इस पूरी लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं, और आप देख सकते हैं कि इस रिपोर्ट के मुताबिक LG सबसे पसंदीदा ब्रांड है.

Ranging Model Score Panel Type Remarks
1 LG OLED65W7P 89 OLED
2
LG OLED65C7P 88 OLED
LG OLED55C7P 88 OLED
LG OLED55B7P 88 OLED
Sony XBR-65A1E 88 OLED
Sony XBR-55A1E 88 OLED
7 LG OLED65B7P 87 OLED
8
LG OLED65G6P 86 OLED
LG OLED55E7P 86 OLED
10 LG OLED65E6P 85 OLED
11
LG OLED55E6P 83 OLED
LG OLED55B6P 83 OLED
13
LG OLED65C6P 82 OLED
Sony XBR-65X930E 82 LCD
15 Sony XBR-55X930E 81 LCD
16
LG 65SJ9500 80 LCD Nano Cell
Samsung QN65Q7C 80 LCD QLED
Samsung QN65Q8C 80 LCD QLED
19
LG 65SJ8000 79 LCD Nano Cell
Samsung QN65Q7F 79 LCD QLED
Samsung QN65Q9F 79 LCD QLED
Samsung UN65MU850D 79 LCD
Samsung UN65MU8500 79 LCD
Samsung UN55MU9000 79 LCD
Samsung UN55KS9000 79 LCD

पश्चिम में मीडिया वालों ने भी LG OLED TVs की प्रशंसा की है. ब्रिटेन-आधारित, वॉट हाय-फाई ने इस टीवी को परफेक्ट 5 अकं दिए और इसे "सबसे आकर्षक टीवी" बताया. जबकि फ्रांस की  पत्रिका लेस न्यूमेरिक्सेस ने टीवी को परफेक्ट स्कोर देते हुए इसे पिक्चर क्वालिटी के मामले में उत्कृष्ट और बेहतरीन बताया है.

तो उपभोक्ता रिपोर्ट और मीडिया हाउसों के द्वारा LG OLED TVs  को उच्च रैंक(परफेक्ट स्कोर) क्यों दिया गया है. इसके कई कारण हैं आइए LG के फ्लैगशिप टीवी, LG OLED W7 पर एक नज़र डालें, और देखें ये क्या ऑफर कर रहा है.

डिजाइन

LG OLED W7 ने टीवी के पारंपरिक डिजाइन टेंपलेट को छोड़कर कुछ नया अपनाया है. इस टीवी में दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मोटे बेज़ल, स्पीकर जैसी चीजों को हटा दिया गया है. स्पीकर और कनेक्शन LG OLED Hub नाम के एक अलग(सेपरेट) सेक्शन में दिया गया है. इसका मतलब आप 4mm का पैनल मिलता है. वास्तव में ये एक वॉल पेपर टीवी है.

डॉल्वी एटमोस (Dolby Atmos) ऑडियो के साथ वन हब

जैसा कि पहले भी बताया गया है कि सभी तारों (केबल) को टीवी के पीछे प्लग करने के बजाए आप आसानी से सभी को LG OLED Hub में कनेक्ट कर सकते हैं, और एक क्लीन लुक का आनंद उठा सकते हैं. इस हब में अपवर्ड फायरिंग स्पीकर हैं. ऑडियो को और बेहतरीन बनाने के लिए Dolby Atmos ऑडियो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.  जो क्लीयर और क्वालिटी साउंड का अनुभव देता है. 

घर पर सिनेमैटिक साउंड का आनंद

Dolby Atmos की मदद से आप घर बैठे सिनेमैटिक साउंड का आनंद उठा सकते हैं. इस टीवी में मौजूद Dolby Atmos तकनीक एक सीन में 128 अलग अलग साउंड ऑब्जेक्ट कैप्चर करने की क्षमता रखते हैं. जिससे बेहतर क्लीयरिटी मिलती है.

LG OLED TV आपको घर पर हाई क्वालिटी के 360 डिग्री सराउंड साउंड का आनंद लेने का मौका देती हैं. स्टाइलिश साउंड बार पर मौजूद उच्च क्वालिटी के अपवॉर्ड फायरिंग स्पीकर्स स्मूथ हाई और लो पिच ऑडियो ऑफर करते हैं. 

OLED की खूबसूरती

पैनल यकीनन किसी भी टीवी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और LG का OLED पैनल निराश नहीं करता. पारंपरिक LCD पैनलों के विपरीत, OLED पैनलों में बैकलाइटिंग नहीं है.OLED डिस्प्ले पर पिक्सल्स व्यक्तिगत रूप से ऑन और ऑफ किया जा सकता है. नतीजतन, आपको ज्यादा कंट्रास्ट अनुपात मिलता है. ज्यादा वाइब्रेंड कलर (रंग) मिलते हैं. 

4K HDR

LG OLED W7 के साथ, आप अपने टीवी को 4K HDR के साथ नेक्सट लेवल पर देख सकते हैं. 4K पारंपरिक फुल HD का चार गुना रिजॉल्यूशन देता है. जिससे आपको बेहतरीन डिटेल के साथ शानदार कलर(रंग) मिलता है. ये टीवी कई HDR फॉर्मेट का समर्थन करता है, जैसे कि डॉल्वी विजन, HDR10 और HLG. ताकि आप कम्पैटिबिलिटी की चिंता किए बिना क्वालिटी कंटेट का आनंद उठा सके. वास्तव में, Dolby Vision और Atmos का कॉम्बिनेशन(संजोयन) एक अद्वितीय सिनेमैटिक अनुभव देता है.

स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स का कॉम्बिनेशन LG OLED TV को प्रीमियम टीवी की तलाश करने वालों के लिए आदर्श विकल्प बनाता है. इसके अलावा, इस टीवी को पहले ही कई पुरस्कार और प्रशंसा मिल चुके हैं. जैसे कि ये ‘बेस्ट ऑफ CES 2017’ के लिए चुना जा चुका है. PCMag द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ टीवी' का चयन किया गया. साथ ही CES 2017 इनोवशन अवार्ड में भी इसे बेस्ट ऑफ इनोवेशन के लिए भी सेलेक्ट किया गया.

[स्पॉन्सर्ड]

Sponsored

Sponsored

This is a sponsored post, written by Digit's custom content team. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo