ये है Vodafone Idea का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 4G डेटा प्लान, जानें Jio-Airtel का हाल
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea Limited (Vi) के कई प्लान्स इसको खास बनाते हैं. Vi अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 4G अनलिमिटेड डेटा ऑफर करने वाली इकलौती कंपनी है. 5G अनलिमिटेड डेटा की बात करें तो Jio और Airtel इस रेस में हैं.
Surveyलेकिन Vi के अनलिमिटेड डेटा ऑफर में एक फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP) लिमिट है, यानी 28 दिनों में 300GB से ज्यादा डेटा यूज नहीं कर सकते हैं. फिर भी 300GB डेटा बहुत ज्यादा है और ज्यादातर यूजर्स के लिए काफी है. आज हम Vodafone Idea के सबसे सस्ते अनलिमिटेड डेटा प्रीपेड प्लान 365 रुपये के बारे में बताने जा रहे हैं.
Vodafone Idea का 365 रुपये वाला अनलिमिटेड डेटा प्लान
Vi का 365 रुपये वाला प्रीपेड प्लान हर टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध हो या न हो, लेकिन जहां उपलब्ध है, वहां यह जबरदस्त वैल्यू देता है. इस प्लान के कई फायदे हैं. इसमें 28 दिन में 300GB हाई-स्पीड 4G डेटा दिया जाता है. FUP लिमिट के बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है.
इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलती है. जिसमें वे लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स बिना किसी लिमिट के कर सकते हैं. साथ में 100 SMS प्रतिदिन की भी सुविधा मिलती है. यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, इस प्लान के साथ कोई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स (जैसे OTT सब्सक्रिप्शन) नहीं मिलता है.
लेकिन अगर आपके पास Vi SIM है और आपके इलाके में अच्छी 4G कवरेज है तो यह एक शानदार डील है. Vi ने हाल ही में महाराष्ट्र और गोवा, और कोलकाता में अनलिमिटेड 4G डेटा प्लान्स शुरू किए हैं. जहां Vi ने 5G लॉन्च किया है (जैसे मुंबई, दिल्ली), वहीं 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.
Jio, Airtel और BSNL से तुलना
Vi का Rs 365 प्लान 300GB डेटा के साथ यूनिक है. लेकिन Jio, Airtel और BSNL के 28-दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स से इसकी तुलना जरूरी है:
Jio: Jio का सबसे सस्ता 2GB/दिन प्लान Rs 349 का है, जो 28 दिनों के लिए 56GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन और JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन देता है. 5G फोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है (5G कवरेज वाले इलाकों में), लेकिन 4G यूजर्स के लिए डेटा लिमिट सिर्फ 56GB है, जो Vi के 300GB से बहुत कम है.
Airtel: Airtel का Rs 379 प्लान 2GB/दिन (कुल 56GB), अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन और Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन देता है. 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है, लेकिन 4G यूजर्स के लिए Vi का 300GB ऑफर कहीं ज्यादा है. Airtel का कोई 300GB जैसा हाई-डेटा प्लान नहीं है.
BSNL: BSNL का Rs 399 प्लान (70 दिन वैलिडिटी, 2GB/दिन, अनलिमिटेड कॉल्स) लंबी वैलिडिटी देता है, लेकिन 28-दिन के लिए इसका Rs 199 प्लान सिर्फ 2GB/दिन (कुल 56GB) देता है. BSNL का 4G नेटवर्क Vi जितना मजबूत नहीं है, और 5G अभी शुरू नहीं हुआ.
रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Vi ने किया धमाका! लॉन्च किया भारत का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान, कीमत और बेनिफिट्स कर देंगे दंग!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile