रिचार्ज न करवाने पर कितने दिन में बंद हो जाता है SIM? जान लें Jio-Airtel के नियम, दूसरे को मिल जाएगा आपका नंबर

रिचार्ज न करवाने पर कितने दिन में बंद हो जाता है SIM? जान लें Jio-Airtel के नियम, दूसरे को मिल जाएगा आपका नंबर

Jio-Airtel भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं. Vi और BSNL के कस्टमर्स सबसे कम हैं. लेकिन SIM कार्ड का रूल सबसे के लिए लागू होता है. कई बार लोग रिचार्ज करवाना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से उनका सिम कार्ड बंद हो जाता है. कई बार तो ऐसी स्थिति भी बन जाती है कि सिम कार्ड किसी और को जारी कर दिया जाता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ऐसे में आपके लिए यह जानना काफी जरूरी है कि कितने दिन तक आप बिना रिचार्ज के सिम को रख सकते हैं. वर्ना आपका भी सिम किसी और को जारी हो जाएगा और फिर आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ज्यादा दिक्कत तब आएगी अगर मोबाइल नंबर किसी बैंक अकाउंट या आधार से लिंक है. ऐसे में आपको सिम बंद होने का नियम पता होना चाहिए.

Jio का नियम

सबसे पहले आपको Jio के नियम के बारे में बताते हैं. अगर आप Jio नंबर को रिचार्ज नहीं करवा रहे हैं तो आपका सिम बंद हो सकता है. कंपनी के अनुसार, आपका एक्टिव रिचार्ज खत्म होने के 7 दिन बाद आप कोई भी आउटगोइंग कॉल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, इस दौरान इनकमिंग कॉल की सुविधा चालू रहेगी.

लेकिन, यह केवल 60 से 90 दिन के लिए होगा. अगर 90 दिन तक कोई रिचार्ज नहीं होता है तो नंबर पर इनकमिंग आउटगोइंग दोनों कॉल की सुविधा बंद हो जाएगी. इसके बाद भी कंपनी 60 दिन तक का समय देगी. अगर इस दौरान आपने नंबर को रिचार्ज नहीं करवाया तो आपका नंबर किसी और को दे दिया जाएगा. हालांकि, डिएक्टिवेट होने से पहले कंपनी SMS के जरिए अलर्ट भी भेजती है.

Airtel का नियम

Airtel का नियम भी लगभग जियो जैसा ही है. वैलिडिटी खत्म होने के बाद 15 दिन तक आउटगोइंग कॉल की सुविधा रहती है. हालांकि, इनकमिंग कॉल की सुविधा 60 से 90 दिन के लिए मिलती है. इस दौरान टॉप-अप न होने की स्थिति में 60 दिनों के बाद आपका नंबर ब्लॉक हो जाएगा. इस दौरान कंपनियां रिमाइंडर भी देती है.

इसी तरह का नियम Vi के लिए भी लागू होता है. टेलीकॉम कंपनियों के लिए अब TRAI के नियम और भी सख्त हो गए हैं. वे इनएक्टिव नंबरों को निष्क्रिय करना चाहते हैं और अनयूज्ड सिम को कम करना चाहते हैं. यही कारण है कि एयरटेल और जियो अब आपके नंबर को चालू रखने के लिए 90 दिनों में कम से कम एक रिचार्ज की आवश्यकता रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo