दिन नहीं घंटे के हिसाब से मिलेगा मोबाइल डेटा..Jio-Airtel बना रहे नई रणनीति? आ रहा टेलीकॉम सेक्टर में नया युग!

दिन नहीं घंटे के हिसाब से मिलेगा मोबाइल डेटा..Jio-Airtel बना रहे नई रणनीति? आ रहा टेलीकॉम सेक्टर में नया युग!

भारत के दो सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स Reliance Jio और Bharti Airtel ने हाल ही में ₹11 का एक नया प्रीपेड डेटा प्लान पेश किया है. इसमें यूजर्स को सिर्फ ₹11 में 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. लेकिन सिर्फ एक घंटे के लिए. पहली नजर में यह एक छोटा ऐड-ऑन लगता है, शायद किसी YouTube वीडियो को 1080p में देखने या गेम डाउनलोड करने के लिए. लेकिन गहराई से देखा जाए, तो यह प्लान भारतीय टेलीकॉम बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह केवल एक प्लान नहीं है, यह एक प्राइसिंग शिफ्ट है. यह संकेत है कि भारत में डेटा खपत का अगला चरण किस दिशा में बढ़ रहा है. यानी डेटा वॉल्यूम से टाइम-बेस्ड मॉडल की ओर तेजी से बढ़ेगा.

बीते एक दशक में, भारतीय यूजर्स ज्यादातर डेटा को डेली या मंथली पैक में खरीदते रहे हैं जैसे 1.5GB/दिन या अनलिमिटेड डेटा प्लान. लेकिन ₹11 वाले इस प्लान ने गेम बदल दिया है. अब सवाल “कितना डेटा मिलेगा?” से हटकर “कितनी देर के लिए चाहिए?” पर आ गया है.

यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए बना है जो कुछ देर के लिए HD वीडियो स्ट्रीम करना चाहते हैं या कहीं जाते समय इंस्टाग्राम या YouTube पर कुछ अपलोड करना चाहते हैं. इसके अलावा वे भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो जब Wi-Fi फेल हो जाए, तब तुरंत बैकअप चाहते हैं या आखिरी वक्त में कोई जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट करना हो.

अब आपको पूरे दिन या सप्ताह का डेटा पैक खरीदने की जरूरत नहीं है. अब आप बस उस खास समय के लिए भुगतान करते हैं जब आपको वाकई जरूरत होती है.

₹11 में 10GB: यह सौदा घाटे का नहीं है, यह बिजनेस स्ट्रैटेजी है

सुनने में भले ही यह लगे कि 10GB डेटा सिर्फ ₹11 में देना घाटे का सौदा है, लेकिन असल में यह Jio और Airtel की एक सूझ-बूझ वाली रणनीति है. इस तरह के प्लान उन्हें कई फायदे दे सकते हैं. इससे वे आइडियल नेटवर्क कैपेसिटी को कैश कर सकते हैं, खासकर नॉन-पीक ऑवर्स में. ऐसे यूजर्स से भी रेवन्यू लिया जा सकता है जो कभी-कभी डेटा यूज करते हैं.

Wi-Fi-फर्स्ट यूजर्स को टारगेट करना आसान होगा जो केवल स्पेसिफिक टास्क के लिए मोबाइल डेटा ऑन करते हैं. मार्केट से रियल-टाइम यूजर फीडबैक मिलेगा जिससे अगला प्राइसिंग मॉडल बनाया जा सके.

यह एक लो-रिस्क, हाई-फीडबैक स्ट्रैटेजी है, जो बिना मौजूदा ARPU (एवरेज रेवन्यू पर यूजर ) को नुकसान पहुंचाए, नए रेवन्यू प्वाइंट बना सकती है. जैसे क्लाउड स्टोरेज या EV चार्जिंग को अब रीयल-टाइम में बिल किया जाता है, वैसे ही टेलीकॉम डेटा भी अब “बंडल” प्रोडक्ट नहीं, बल्कि टाइम-बेस्ड सर्विस बनता जा रहा है.

यह एक मानसिक बदलाव भी है: अब यूज़र सिर्फ यह नहीं पूछेगा कि “मुझे कितना डेटा मिलेगा?” बल्कि वह पूछेगा कि “मुझे कितनी देर के लिए चाहिए?” और “मैं इसे कितनी तेजी से यूज कर सकता हूं?” यह बदलाव खासकर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो तेज, टारगेटेड यूजेज पर भरोसा करते हैं.

इससे भी आगे क्या होगा?

₹11 वाला डेटा प्लान बस शुरुआत है. आगे आने वाले समय में हम नेटवर्क लोड के हिसाब से डायनामिक घंटे भर के प्लान देख सकते हैं. इसके अलावा स्पेशल इवेंट जैसे IPL या FIFA के लिए इवेंट बेस्ड डेटा बर्स्ट प्लान देख सकते हैं. AI-बेस्ड सुझाव भी कंपनी दे सकती है जैसे अभी का समय फ्री है ज्यादा स्पीड मिलेगा डाउनलोड के लिए.

यूजर के लिए फायदा: ज्यादा कंट्रोल, कम खर्च

अब एक स्टूडेंट जो सिर्फ एक PDF डाउनलोड करना चाहता है, उसे पूरा डेटा पैक नहीं खरीदना पड़ेगा. एक वर्क फ्रॉम होम यूजर अगर अचानक Zoom कॉल पर जाना पड़े तो ₹11 में अपना डेटा बूस्ट कर सकता है. एक क्रिएटर आसानी से वीडियो अपलोड कर सकता है, वो भी तब जब नेटवर्क लोड कम हो. यह डेटा का अगला स्तर है, सस्ता नहीं, समझदारी से इस्तेमाल किया गया डेटा.

भारत में डेटा खपत के नए युग की शुरुआत

Jio और Airtel का ₹11 में 10GB का आवरली प्लान भारतीय टेलीकॉम के भविष्य की ओर इशारा करता है. अब डेटा खपत केवल ‘कितना यूज़ किया’ पर नहीं, बल्कि ‘कब और क्यों यूज किया’ पर आधारित होगी. यह एक इटेंट बेस्ड प्राइसिंग मॉडल है, जो आने वाले 100 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के लिए ज्यादा रिलेटेबल और किफायती होगा.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo