BSNL का दिवाली धमाका: उपभोक्ताओं को महज़ Rs. 5 रुपये में होगा हजारों का फायदा

BSNL का दिवाली धमाका: उपभोक्ताओं को महज़ Rs. 5 रुपये में होगा हजारों का फायदा
HIGHLIGHTS

BSNL ने दिवाली के उपलक्ष में एक धमाका ऑफर जारी किया है. बता दें कि BSNL ने यूजर्स को रिझाने और दिवाली एक उपहार के रूप में महज़ Rs. 5 में Rs. 100 के टॉक टाइम के साथ नई सिम जारी करने की स्कीम चलाई है.

BSNL ने दिवाली के उपलक्ष में एक धमाका ऑफर जारी किया है. बता दें कि BSNL ने यूजर्स को रिझाने और दिवाली एक उपहार के रूप में महज़ Rs. 5 में Rs. 100 के टॉक टाइम के साथ नई सिम जारी करने की स्कीम चलाई है.

आपको बता दें कि ये नया सिम कार्ड आपको महज़ Rs. 5 में मिलेगा और इसमें आपको उसी समय Rs. 100 का टॉक टाइम और 6 महीने की वैधता भी मिलेगी. इसके अलावा इस सिम के साथ आपको देशभर में रोमिंग पर कोई चार्ज नहीं देना होगा और 10 पैसे प्रति मिनट की दर से आप लोकल और STD कॉल्स का आनंद उठा पाएंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

इसके अलावा BSNL ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सुविधा को भी मुफ्त कर दिया है. आपको बता दें कि MNP पर BSNL पहले Rs. 126 का शुल्क और Rs. 125 पहले रिचार्ज के रूप में लेता था. पर इस ऑफर में दोनों ही सेवा आपको बिलकुल मुफ्त में मिल जाएँगी. अगर आप इस सिम का लाभ उठाना चाहते हैं तो BSNL ने इसके लिए कई सेंटर बनाये हैं जहां से आपको ये सिम मिल जाएगी और इसके अलावा बता दें कि ये ऑफर दो दिन तक ही चलने वाला है. इसके बाद आपको ये सिम इतने में नहीं मिलेगी.

आपको बता दें रिलायंस जिओ के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने इस तरह के ऑफर देकर आपको लुभाने का पूरा प्रयास किया है. 

रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर:

जैसा कि आप जानते ही हैं कि एक रिपोर्ट से सामने आया है कि रिलायंस जियो ने अपना वेलकम ऑफर मार्च 2017 तक बढ़ा दिया है यानी आपको जो सुविधायें महज़ 31 दिसम्बर तक मिलने वाली थी अब वह आपको मार्च 2017 तक मिलेंगी. कुछ खबरों से सामने यह भी आया था कि यह सुविधाएं महज़ 3 दिसम्बर तक ही आपको मिलेंगी.

इससे पहले भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण Trai ने गुरूवार को कहा था कि रिलायंस जियो की सभी फ्री सेवा जैसे: वॉयस और डाटा जो ग्राहकों को वेलकम ऑफर की तर्ज़ पर दिए गए थे वह अब 31 दिसम्बर की जगह 3 दिसम्बर तक ही मान्य होंगे. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह उतना ही चलने वाला है जितना वादा किया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसके अलावा आपको बता दें कि Trai ने गुरूवार को कुछ टेलीकॉम ऑपरेटर्स को एक पत्र लिखकर कहा है कि रिलायंस जियो के रिवाइज्ड ऑफर के तहत ये सेवा जो रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के तहत दे रहा है 90 दिनों के लिए ही मान्य जो 3 दिसम्बर को पूरा हो रहा है. तो ये ऑफर अब 3 दिसम्बर तक ही काम करने वाला है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

आपको बता दें कि ये पत्र ट्राई द्वारा आईडिया सेलुलर, वोडाफ़ोन इंडिया, भारती एयरटेल विडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशन और टेलिनोर को लिखा गया है.

एयरटेल का 10GB 4G डाटा महज़ Rs. 259 में:

एयरटेल ने अभी हाल ही में एक ऑफर पेश किया था, जिसके तहत Rs. 259 का रिचार्ज करने पर 1GB डाटा नहीं बल्कि 10GB 4G डाटा कंपनी उपलब्ध करवा रही है. अब यह डाटा सभी 4G स्मार्टफोंस के लिए उपलब्ध हो गया है. हालाँकि इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स के पास 4G स्मार्टफ़ोन होना जरूरी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इस ऑफर के तहत, Rs. 259 के रिचार्ज पर 1GB 4G/3G डाटा जल्दी से मिल जायेगा और बाकि का 9GB डाटा माईएयरटेल ऐप के जरिये पाया जा सकता है. यह 10GB डाटा सिर्फ 28 दिनों के लिए ही वैध है. इस ऑफर को ज्यादा से ज्यादा तीन बार ही पाया जा सकता है, साथ ही इसे 3 महीने या 90 दिनों में ही अवेल किया जा सकता है.

हालाँकि यहाँ, गौर करने वाली बात है कि, उन जगहों का क्या होगा? जहाँ यह 4G सर्विस उपलब्ध ही नहीं है. तो एयरटेल ने इस बारे में कहा है कि ऐसी जगहों पर कंपनी 10GB 3G डाटा उपलब्ध करवा रही है. इससे पहले यह ऑफर सिर्फ कुछ सैमसंग डिवाइसेस के लिए ही उपलब्ध था.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

वोडाफ़ोन का देशभर में फ्री रोमिंग वाला ऑफर:

रिलायंस जिओ की ओर से लाइफटाइम फ्री कॉल्स को कुछ चुनौती देने के लिए वोडाफ़ोन ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि वन अपने यूजर को देशभर में फ्री रोमिंग देगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

दिवाली से शुरू होकर वोडाफ़ोन के यूजर्स देशभर में कहीं भी अपने नंबर से रोमिंग के लिए कोई पैसा नहीं देंगे, ये वोडाफ़ोन की ओर से देशभर में हर जगह फ्री हो गई है. तो अब आपको किसी भी स्पेशल रोमिंग पैक की भी जरुरत नहीं होगी.

यह इसलिए भी किया गया है क्योंकि वोडाफ़ोन अपने 200 मिलियन यूजर्स होने की ख़ुशी जाहिर कर रहा है. हालाँकि यह लग ऐसा रहा है कि रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए वोडाफ़ोन ने अपने यूजर्स को ये नया तोहफ़ा दिया है.

इससे पहले की अगर बात करें तो वोडाफ़ोन रेड प्लांस के जरिये वोडाफ़ोन ने अपने यूजर्स को डबल डाटा देने की बात कही थी. इसके साथ ही इसके अलावा वोडाफ़ोन प्ले को भी यूजर्स को सौंपा गया था. पर आपको बता दें कि यह कुछ समय के लिए ही था.

BSNL का 10% अतिरिक्त टॉकटाइम वाला ऑफर:

दिवाली पर एक बोनांजा ऑफर के रूप में BSNL ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स को 10% अतिरिक्त टॉक टाइम देने वाला है. और ये आपको हर रिचार्ज पर मिलने वाला है.

आईडिया सेलुलर का महज़ Re. 1 में 4G वाला ऑफर:

आईडिया सेलुलर ने यह घोषणा की है कि वह आपको महज़ Re. 1 में 4G डाटा उपलब्ध कराएगा. हालाँकि इस ऑफर में एक कमी है और वो ये हैं कि इसे आप महज़ एक घंटे के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo