BSNL का सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 151 रुपये से शुरू, मिलेगा 40GB डेटा, रिचार्ज करवाने से पहले चेक कर लें प्लान

BSNL का सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 151 रुपये से शुरू, मिलेगा 40GB डेटा, रिचार्ज करवाने से पहले चेक कर लें प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लाता रहता है. इससे बाकी के टेलीकॉम कंपनियों को जबरदस्त टक्कर मिलती है. BSNL का एक प्लान 151 रुपये का भी है. इस प्लान के साथ 30 दिन के लिए टोटल 40GB डेटा मिलता है. बाकी टेलीकॉम कंपनियां इतने कम दाम में इतना ज्यादा डेटा नहीं देती हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यही वजह है कि यूजर्स अब BSNL की ओर आकर्षित हो रहे हैं. BSNL के यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं. कंपनी कई एरिया में अपने 4G नेटवर्क इंस्टॉलेशन पर भी काम कर रही है. इससे यूजर्स का जबरदस्त फायदा मिलेगा. अगर आप के एरिया में BSNL का नेटवर्क अच्छा आता है तो आप इसके सिम में अपना नंबर पोर्ट करवा सकते हैं.

बिना किसी देरी के आपको BSNL के 151 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स बताते हैं. अगर आप BSNL यूजर हैं और रोजाना बहुत ज्यादा डेटा का इस्तेमाल सस्ते में करना चाहते हैं तो आप 151 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं. 151 रुपये वाला प्लान ढेर सारा डेटा बेनिफिट देता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

मिलेगा 40GB डेटा

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है BSNL के 151 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 40GB डेटा मिलेगा. यानी छोटी अवधि और ढेर सारा डेटा. हालांकि, यहां एक कैच है. इस प्लान के साथ यूजर्स कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. यानी यह एक डेटा-ओनली प्लान है. चूंकि यह डेटा-ओनली वाउचर है, इसके लिए आपके पास पहले से एक बेस प्लान एक्टिव होना चाहिए.

BSNL का 151 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जिन्हें कम समय में बिना कॉलिंग या SMS बेनिफिट के डेटा चाहिए. हालांकि, कंपनी दूसरे डेटा ओनली प्लान भी ऑफर करती है. लेकिन इन प्लान के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है. कंपनी का एक डेटा वाउचर 198 रुपये का आता है.

BSNL का 198 रुपये वाला डेटा वाउचर

BSNL का 198 रुपये वाला डेटा वाउचर प्लान रोज 2GB डेटा के साथ आता है. इस वाउचर प्लान की वैलिडिटी 40 दिन की है. इसके साथ आपको टोटल 80GB डेटा मिलेगा. कंपनी के अनुसार, रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 40Kbps हो जाती है. जिससे बिना एक्स्ट्रा चार्ज के बेसिक कनेक्टिविटी बनी रहती है.

फटाफट चेक करें और रिचार्ज कर लें.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo