Vivo T4x 5G VS CMF Phone 1: दोनों में किस फोन को खरीदना रहेगा फायदे का सौदा
Vivo ने अपने Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
इस फोन की तुलना हम CMF Phone 1 के साथ करने वाले हैं।
आइए यहाँ दोनों फोन्स की कीमत और स्पेक्स के बीच अंतर को देखते हैं।
Vivo ने अपने Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, यह फोन Vivo T3x 5G की ही पीढ़ी का नया फोन है। इस फोन में आपको एक बड़ी LCD डिस्प्ले के अलावा MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। इसके साथ साथ फोन में एक बेहतरीन और बड़ी बैटरी भी मिलती है। इस फोन में अन्य बहुत कुछ भी मिलता है, जो इस फोन को बेहद खास बना देता है।
SurveyVivo T4x 5G की तुलना हम CMF Phone 1 से करने वाले हैं। यह कंपनी का बेहतरीन किफायती फोन है। CMF Phone 1 को इसके यूनीक डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ साथ अन्य कई फीचर पर लॉन्च किया गया था। आइए इन दोनों ही फोन्स की पहले तुलना करते हैं और इसके बाद जानते है कि आखिर इन दोनों में से किस फोन को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Holi Sale: कंपनी के 200MP कैमरा वाले फोन पर जबड़ धमाका डिस्काउंट, कहाँ मिल रही ये ताबड़तोड़ डील
Vivo T4x 5G VS CMF Phone 1: प्राइस की तुलना
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन क दाम 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के लिए 13,999 रुपये है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 14,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदते हैं तो इसे आप 16999 रुपये में खरीद सकते हैं। दूसरी ओर, CMF Phone 1 को देखते हैं तो इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी 15,499 रुपये में सेल कर रही है। साथ साथ फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों नही फोन्स को आप Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Vivo T4x 5G VS CMF Phone 1: डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में एक 6.72-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा 1050 निट्स की ब्राइटनेट भी आपको दी जा रही है। फोन के डिजाइन की बात करें तो यह कई कलर ऑप्शन में एक आकर्षक AG Texture और Premium Finish के साथ आने वाला है फोन है, इसमें Quad Curved Edges भी मिलते हैं। इसके अलावा फोन में IP64 के साथ MIL-STD810H सर्टिफिकेशन भी मिलता है।
दूसरी ओर, CMF Phone 1 में आपको एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में 2000 निट्स की ब्राइटनेस का भी प्रावधान है। फोन के डिजाइन को देखते हैं तो इसमें आपको एक अनोखा डिजाइन मिलता है। इस फोन के बैक पैनल को आप चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में कई कलर ऑप्शन के साथ IP52 रेटिंग मिलती है।
Vivo T4x 5G VS CMF Phone 1: परफॉरमेंस की तुलना
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा CMF Phone 1 की बात करें तो यह भी MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। दोनों ही फोन्स के AnTuTu Scores अच्छे हैं।
Vivo T4x 5G को देखते हैं तो इसे FunTouch OS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इस फोन में 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट दे रही है। CMF Phone 1 में आपको Nothing OS 2.6 के साथ एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में भी 2 साल का OS और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Holi के लिए बेस्ट हैं ये 5 IP68-रेटेड स्मार्टफोन्स, पानी और रंग बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे
Vivo T4x 5G VS CMF Phone 1: कैमरा की तुलना
Vivo T4x 5G में एक 50MP का AI मेन कैमरा मिलता है, यह कैमरा OIS से भी लैस है। फोन में एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी है। इसके अलावा आपको LED फ्लैश भी इसके साथ दी जा रही हैं। इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में IR Blaster की भी सुविधा मिलती है। दूसरी ओर CMF Phone 1 में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का सोनी सेन्सर और एक 2MP का डेप्थ कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
Vivo T4x 5G VS CMF Phone 1: बैटरी और चार्जिंग की तुलना
Vivo के फोन में एक 6500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की FlashCharge क्षमता से लैस है। दूसरी ओर, CMF Phone 1 में आपको एक चोटी 5000mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है। फोन में 5W की Reverse Charging क्षमता भी मिलती है।
कौन सा फोन खरीदना सही रहेगा?
अगर आप एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो दोनों ही फोन अपने-अपने तरीके से बेहतरीन ऑप्शन हैं। Vivo T4x 5G में आपको बड़ी बैटरी (6500mAh), बेहतर चार्जिंग स्पीड (44W FlashCharge), और एक शानदार डिस्प्ले (6.72-इंच LCD) मिलती है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक मजबूत ऑप्शन है। वहीं, CMF Phone 1 एक शानदार AMOLED डिस्प्ले (6.67-इंच) और कस्टमाइजेशन के लिए चेंजबल बैक पैनल के साथ आता है, जो डिज़ाइन पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसके अलावा, दोनों फोन में समान प्रोसेसर (Dimensity 7300) है, लेकिन Vivo T4x 5G की बैटरी और चार्जिंग स्पीड इसे थोड़ा ज्यादा प्रैक्टिकल बनाती है।
अगर आपको बैटरी और चार्जिंग को प्रमुखता देते हैं, तो Vivo T4x 5G बेहतर रहेगा। अगर आप डिज़ाइन और डिस्प्ले के मामले में एक बेहतर ऑप्शन चाहते हैं, तो CMF Phone 1 आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile