Samsung Galaxy S25 vs S25+ vs S25 Ultra: तीनों फोन की देख लें तुलना, फिर समझें आपके लिए कौन सा बेस्ट?

Samsung Galaxy S25 vs S25+ vs S25 Ultra: तीनों फोन की देख लें तुलना, फिर समझें आपके लिए कौन सा बेस्ट?

Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 में कंपनी ने अपने सबसे दमदार फोन को लॉन्च कर दिया. Samsung Galaxy S25 Series में कंपनी ने तीन फोन को लॉन्च किया है. इसमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ के साथ Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हमनें तीनों ही फोन को स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर कंपेयर किया है. इससे आप जान पाएंगे कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है. आप इससे यह भी जान पाएंगे कि तीनों ही फोन के कैमरे, डिस्प्ले, बैटरी और परफॉर्मेंस में क्या अंतर है. आइए तो बिना किसी देरी के आपको तीनों फोन की कंपेरिजन बता देते हैं.

डिस्प्ले

मॉडलडिस्प्ले
Galaxy S256.2-इंच FHD+
Galaxy S25+6.7-इंच QHD+
Galaxy S25 Ultra6.9-इंच QHD+

सबसे पहले तीनों ही फोन के डिस्प्ले को देख लेते हैं. तीनों ही फोन के स्क्रीन साइज अलग-अलग हैं. ऐसे में आपको इस तुलना से पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन सा स्क्रीन साइज परफेक्ट है. शुरुआत Samsung Galaxy S25 Ultra से करते हैं. Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9-इंच की QHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है.

जबकि Samsung Galaxy S25+ में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ 6.7-इंच की स्क्रीन दी गई है. हालांकि, Galaxy S25 में 6.2-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है. स्क्रीन साइज और क्वालिटी के मामले में सीधे तौर पर अल्ट्रा विनर है. उसके बाद Galaxy S25+ और फिर Galaxy S25 का नंबर आता है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

मॉडलप्रोसेसर
Galaxy S25Snapdragon 8 Elite
Galaxy S25+
Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra तीनों ही फोन में लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले में तीनों ही फोन एक ही ट्रैक पर है.

रैम और स्टोरेज

मॉडलस्टोरेजRAM
Galaxy S25128GB/256GB/512GB12GB
Galaxy S25+256GB/512GB12GB
Galaxy S25 Ultra1TB/512GB/256GB12GB

तीनों ही फोन 12GB के रैम ऑप्शन के साथ आते हैं. हालांकि, इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आपको अंतर देखने को मिलेगा. Samsung Galaxy S25 में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. जबकि Samsung Galaxy S25+ में केवल 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. Galaxy S25 Ultra में 1TB स्टोरेज ऑप्शन के अलावा 256GB और 512GB का भी विकल्प मिलता है.

कैमरा

मॉडलबैक कैमराफ्रंट कैमरा
Galaxy S2512MP+50MP+10MP12MP
Galaxy S25+12MP+50MP+10MP12MP
Galaxy S25 Ultra50MP+200MP+50MP+10MP12MP

Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ के कैमरा कॉन्फिग्रेशन एक जैसे ही हैं. दोनों ही फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इसके साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है.

Samsung Galaxy S25 Ultra का कैमरा सेटअप दोनों फोन से काफी अलग है. इसके बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है. इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ एक और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का एक कैमरा सेंसर दिया गया है.

बैटरी

मॉडलबैटरीचार्जिंग सपोर्ट
Galaxy S254,000mAh25W
Galaxy S25+4,900mAh45W
Galaxy S25 Ultra5,000mAh45W

Samsung Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 25W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. Samsung Galaxy S25+ में थोड़ा बदलाव आपको देखने को मिलेगा. इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 45W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. जबकि अल्ट्रा वैरिएंट में 5,000mAh की बैटरी 45W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo