Samsung Galaxy M21 2021 Edition VS Realme Narzo 30 VS Redmi Note 10: देखें प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तुलना

Samsung Galaxy M21 2021 Edition VS Realme Narzo 30 VS Redmi Note 10: देखें प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तुलना
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy M21 2021 Edition को लॉन्च कर दिया गया है

इस मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत 12,499 है

आइये जानते है कि आखिर कैसे यह स्पेक्स, प्राइस और फीचर्स को देखते हुए Redmi Note 10 और Realme Narzo 30 को देख रहा है टक्कर!

Samsung Galaxy M21 2021 Edition को इंडिया के मार्किट में एक धमाकेदार एंट्री मिली है। Samsung Galaxy M21 2021 Edition को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता देते है कि इंडिया के मार्किट में Samsung Galaxy M21 2021 Edition एक लेटेस्ट मोबाइल फोन के तौर पर आया है, जो आपके बजट में आता है, अर्थात् Samsung Galaxy M21 2021 Edition को इंडिया में एक बजट मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन को ट्रिपल कैमरा के अलावा 6000mAh की बैटरी से लैस करके लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy M21 2021 Edition में आपको एक वाटर-ड्राप नौच डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन को दो अलग अलग रंगों में लिया जा सकता है। इंडिया के मार्किट में इस मोबाइल फोन यानी Samsung Galaxy M21 2021 Edition की सीधी भीडंत Redmi Note 10 और Realme Narzo 30 से होने वाली है। आइये जानते है कि Samsung Galaxy M21 2021 Edition VS Realme Narzo 30 VS Redmi Note 10 की टक्कर में कौन है प्राइस, स्पेक्स और फीचर्स के मामले में Big Boss!

Samsung Galaxy M21 2021 Edition का इंडिया प्राइस और अन्य डिटेल्स 

Samsung Galaxy M21 2021 Edition को इंडिया में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ मात्र 12,499 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन को आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में मात्र 14,499 में ले सकते हैं। फोन को आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक रंगों में लिया जा सकता है। फोन को यानी Samsung Galaxy M21 2021 Edition को आप अमेज़न इंडिया पर होने वाली प्राइम डे 2021 सेल में 26 जुलाई को 12AM से खरीद सकते हैं। हालाँकि ऐसा भी माना जा रहा है कि यह सेल के लिए सैमसंग.कॉम और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स से भी सेल पर जाने वाला है। 

Redmi Note 10 का इंडिया प्राइस और अन्य डिटेल्स 

आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन यानी Redmi Note 10 को दो ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है, यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में लिया जा सकता है। इन दोनों ही मॉडल्स की कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 13,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक रंगों में लिया जा सकता है।

Realme Narzo 30 का इंडिया प्राइस और अन्य डिटेल्स

Realme Narzo 5G 

Realme Narzo 30 4G के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 12,499 है और फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 14,499 में पेश किया गया है।  

Samsung Galaxy M21 2021 Edition के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Samsung Galaxy M21 2021 Edition को एंड्राइड 11 के साथ OneUI Core पर लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक 6.4-इंच की सुपर AMOLED Infinity U डिस्प्ले मिलती है। हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको ओक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन में आपको Mali-G72 GPU भी मिलता है, साथ ही फोन में आपको 6GB तक की रैम भी मिल रही है। 

कैमरा आदि की बात करें तो Samsung Galaxy M21 2021 Edition में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो एक 48MP का प्राइमरी सेंसर से लैस है। फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, हालाँकि इतना ही इस मोबाइल फोन में आपको एक 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। प्राइमरी कैमरा की बात करें तो यह सैमसंग का ISOCELL GM2 सेंसर है। सेल्फी आदि के लिए फोन में आपको यानी Samsung Galaxy M21 2021 Edition में आपको एक 20MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। 

Samsung Galaxy M21 2021 Edition में आपको 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में आपको बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको Samsung की ओर से 6000mAh के बैटरी मिल रही है। जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है।  

Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Redmi Note 10 मोबाइल फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, इसमें आपको एक्वा ग्रीन, शैडो ब्लैक और फ्रॉस्ट वाइट ररंगों में ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। फोन में आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको यह प्रोसेसर एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर के तौर पर मिल रहा है, इसके अलवा फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है। 

Redmi Note 10 मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फरों तपर आपको एक 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन में एक नौच भी है जिसमें आपको यह सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो फोन में एक 33W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Realme Narzo 30 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

Realme Narzo 30 4G में 6.5 इंच की फुल HD+ 2400 x 1080 पिक्सल की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के टॉप पर पंच-होल नौच कटआउट दिया गया है जो टॉप लेफ्ट कोर्नर पर उपलब्ध है। इस कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की मोटाई 9.4mm है और इसका वज़न 192 ग्राम है।

Realme Narzo 30 4G

फोन मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे माली-G76 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा।

Narzo 30 4G में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से आप 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और इसे EIS सपोर्ट भी दिया गया है। Realme Narzo 30 4G में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है और फोन के साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo