Samsung ने अपनी नई A-series के तहत एक नए फोन Samsung Galaxy A24 को लाने की पुष्टि की है। Samsung ने अब तक इस सीरीज में तीन स्मार्टफोंस Samsung Galaxy A14, Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 को लॉन्च किया है। Samsung अपने मिड रेंज फोंस को Galaxy A series के तहत लॉन्च करता है।
हाल ही में Samsung Turkey Samsung Galaxy A24 के बारे में अपने प्रेस स्टेटमेंट में खुलासा किया था लेकिन कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन साझा नहीं किए हैं। हालांकि, Samsung Galaxy A14 पहले भी कई बार सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है।
Turkish पब्लिकेशन Gadgety ने Samsung Galaxy A14 के कुछ अनुमानित स्पेक्स और रेंडर भी साझा किए हैं।
1. Samsung Galaxy A14 Design
फोन का डिजाइन Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 जैसा होने वाला है। डिवाइस में फ्लैट डिस्प्ले और फ्लैट बैक पैनल मिलेगा। फोन ब्लैक, सिल्वर, लेमन-ग्रीन और रेड-बरगंडी रंगों में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A14 के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल होगा। फोन के फ्रन्ट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
5. Samsung Galaxy A14 Price
Samsung Galaxy A14 की कीमत $285 (लगभग 23,500 रुपये) होगी।