अगले हफ्ते भारत आ रहा है OnePlus 13s, लॉन्च से पहले ही जान लें संभावित फीचर्स-कीमत, कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से है खास

अगले हफ्ते भारत आ रहा है OnePlus 13s, लॉन्च से पहले ही जान लें संभावित फीचर्स-कीमत, कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से है खास

OnePlus 13s जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. OnePlus 13s को 5 जून को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को लेकर काफी हाइप हो रहा है. लोगों को यह कॉम्पैक्ट फोन पसंद भी आ रहा है. यानी हर गुजरते मिनट के साथ फैन का उत्साह बढ़ रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

OnePlus 13 और 13R जैसे प्रीमियम मॉडल्स के बीच यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन ब्रैंड की लाइनअप में एक बढ़िया ऐड-ऑन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन बिना किसी समझौते के हर मोर्चे पर शानदार परफॉर्मेंस देने का वादा करता है.

इवेंट कहां देखें?

OnePlus 13s का भारत में लॉन्च 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे IST होगा. कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर करेगी. जिसे आप OnePlus के ऑफिशियल चैनल पर देख सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉन्च के साथ कई ऑफर्स, जैसे इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI भी मिल सकते हैं.

OnePlus 13s के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

OnePlus 13s में 6.32-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले हो सकता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. यह कॉम्पैक्ट डिजाइन (8.15mm मोटाई, 185g वजन) इसे वन-हैंड यूज के लिए परफेक्ट बनाता है. Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पावर्ड यह फोन 12GB/16GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकता है.

यह फोन OxygenOS 15 (Android 15) पर चलेगा और इसे 4 साल के OS अपडेट्स मिलेंगे. कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर (OIS) और 50MP 2x टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. जबकि फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

इसका स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल OnePlus 13T जैसा है, जो चीन में लॉन्च हो चुका है. फोन में 6260mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जा सकती है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.

इसमें प्लस की (Plus Key) एक नया फीचर है, जो iPhone 15 Pro के Action Button से प्रेरित है. यह Alert Slider को रिप्लेस करेगा और स्क्रीनशॉट, टॉर्च या AI टूल्स जैसे फंक्शन्स के लिए कस्टमाइज किया जा सकेगा. फोन में G1 Wi-Fi चिपसेट और 5.5G कनेक्टिविटी भी होगी, जो लो-सिग्नल एरिया में बेहतर परफॉर्मेंस देगी. IP65 रेटिंग धूल और पानी से सुरक्षा देगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें लाइफ-टाइम ग्रीन लाइन डिस्प्ले वारंटी भी मिलेगी.

कीमत: कितनी होगी?

OnePlus 13s की भारत में शुरुआती कीमत Rs 50,000 से Rs 55,000 के बीच हो सकती है. यह OnePlus 13R (Rs 42,999) और OnePlus 13 (Rs 69,999) के बीच पोजिशन होगा.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo