30 हजार रुपये का Nothing Phone 2a मिलेगा केवल 19 हजार में, 5 पॉइंट्स में जानें खरीदें या नहीं
Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत 26 सितंबर से Plus Members के लिए शुरू होने वाली है। हालांकि, बाकी सभी के लिए यह सेल 27 सितंबर को शुरू होगी। ऐसे में अगर आप Plus Member हैं तो आपको Sale में एक दिन पहले ही बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर का लाभ मिल सकता है। असल में इस सेल के दौरान Flipkart पर Motorola, Realme और Google के बड़े बड़े फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा लिस्ट में Nothing के फोन्स भी शामिल हैं।
Surveyएक टीजर से पता चलता है कि nothing Phone 2a को Flipkart Sale के दौरान बेहद सस्ते में सेल किया जाने वाला है। इसके अलावा, सेल में आपको एक नया वैरिएन्ट भी देखने को मिल सकता है। इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज में लाया जाने वाला है।
- Nothing Phone 2a स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को सेल के दौरान 18,999 रुपये के ईफेक्टिव प्राइस पर सेल किया जाने वाला है।
- हालांकि, फोन का Special Edition इस सेल के दौरान 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 20,999 रुपये में सेल किया जा सकता है।
Nothing Phone 2a का असल प्राइस क्या है?
Nothing Phone 2a को सही मायने में 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि, फ्लिपकार्ट सेल में फोन पर आपको 11,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाने वाला है। अगर लॉन्च प्राइस को देखा जाए तो इस डिस्काउंट को बेस्ट डील के तौर पर देखा जा सकता है।

- कुछ समय पहले nothing Phone 2a के प्राइस में गिरावट भी हुई थी।
- जिसके बाद फोन बिना किसी सेल के ही 29,999 रुपये के स्थान पर 25,999 रुपये में सेल किया जा रहा था।
- हालांकि, सेल में ग्राहकों को कई बेस्ट ऑफर मिलने वाले हैं, लेकिन कुछ कंडीशन भी हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होगा।
Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन और फीचर
किसी फोन को उसके स्पेक्स ही बेस्ट बनाते हैं, ऐसे में आपको Nothing Phone 2a के स्पेक्स को ही इस फोन को खरीदने से पहले चेक कर लेना चाहिए। हम आपको उन टॉप 5 स्पेक्स और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें जानकारी आप इस फोन को खरीदने लिए दौड़ जाएंगे, इसके ऊपर से आपको मिलने वाला डिस्काउंट इस फोन को आपके लिए एक बेस्ट फोन बना देने वाला है।
Nothing Phone 2a में एक 6.7-इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 30Hz-120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। कंपनी ने इस फोन में अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को शामिल किया है। यह एक अच्छी और बेहतरीन बात है। इसे जाहिर तौर पर फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिलती है। फोन की डिस्प्ले पर ग्राहकों को 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, इसमें गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी शामिल है।
स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है, यह भी एक बढ़िया बात है, इस सुविधा से आप फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nothing Phone 2a में एक दमदार डुअल कैमरा सेटअप है, इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फिओन में आपको 50MP का ही दूसरा कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।
इन 5 पॉइंट्स में जानें आपको क्यों खरीदना चाहिए Nothing Phone 2a
- हाई क्वालिटी डिस्प्ले: Nothing Phone 2a में 6.7-इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जो 30Hz-120Hz के अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करती है।
- शानदार ब्राइटनेस: फोन की डिस्प्ले पर 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, जिससे बाहर की रोशनी में भी देखने में कोई समस्या नहीं होती।
- मजबूत प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर है, जो स्मूद परफॉर्मेंस और तेज़ मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है।
- लंबे समय के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट: कंपनी 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट की पेशकश कर रही है, जिससे आप लंबे समय तक नवीनतम सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।
- शानदार कैमरा सेटअप: डुअल 50MP कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ, यह फोन शानदार तस्वीरें लेने की क्षमता रखता है, साथ ही 5000mAh की बैटरी 45W चार्जिंग के साथ दिनभर की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
- दमदार डिजाइन: Nothing Phone 2a का डिजाइन लेटेस्ट और minimalistic है, जिसमें एक पारदर्शी बैक पैनल और आकर्षक LED लाइट्स शामिल हैं, जो उपयोगकर्ता के अनुभव को और बढ़ाते हैं। इसका पतला और हल्का फॉर्म फैक्टर इसे हाथ में पकड़ने में सहज बनाता है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile