जनवरी 2026 में 10,000 रुपये से कम में आने वाले 6 शानदार Samsung Phones
अगर आप सैमसंग के फैन हैं और बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में किसी नए ब्रांड के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते, तो सैमसंग के ये अंडर-बजट स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। खास बात यह है कि ये सभी स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा क्वालिटी और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ आते हैं, जो इन्हें एक वैल्यू-फॉर-मनी डील बनाते हैं।
SurveySamsung Galaxy F07
सबसे पहले Galaxy F07 की बात करें तो इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है और One UI 7 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A07
Samsung Galaxy A07 में भी 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। कैमरा सेक्शन में इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ आता है और One UI 8 पर चलता है। बैटरी के तौर पर इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Samsung Galaxy A06
Samsung Galaxy A06 भी बजट सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार है। इसमें डुअल 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है और डिस्प्ले के तौर पर 6.7 इंच का PLS LCD पैनल मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से पावर्ड है और One UI 7 पर रन करता है। बैटरी कैपेसिटी 5000mAh है, जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy F06
Samsung Galaxy F06 में भी डुअल 50MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 800 निट्स की हाई ब्राइटनेस (HBM) सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित One UI Core 7.0 पर काम करता है और इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है।
Samsung Galaxy F05
Samsung Galaxy F05 की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है और One UI Core 6.0 पर चलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M07
वहीं Samsung Galaxy M07 भी इस बजट रेंज में एक अच्छा विकल्प है। इसमें 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कैमरा सेक्शन में इसमें 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 की रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, स्टार कास्ट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य सभी डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile