फोन की भी होती है गर्मी से हालत खराब, अभी पढ़ें ठंडा रखने के 6 कारगर टिप्स

HIGHLIGHTS

गर्मी में स्मार्टफोन ओवरहीट होने से उसकी बैटरी, परफॉर्मेंस और लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है।

कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने फोन को इस परेशानी से बचा सकते हैं।

सीधा धूप में रखने, कार के अंदर छोड़ने और पावर-हंग्री ऐप्स चलाने से फोन तेजी से गर्म होता है।

फोन की भी होती है गर्मी से हालत खराब, अभी पढ़ें ठंडा रखने के 6 कारगर टिप्स

गर्मियों की शुरुआत होते ही सिर्फ इंसान ही नहीं, मोबाइल फोन भी गर्मी से बेहाल हो जाते हैं। जब फोन बहुत ज़्यादा गरम हो जाता है, तो न सिर्फ उसकी परफॉर्मेंस कम हो जाती है बल्कि बैटरी को भी नुकसान पहुंच सकता है और कभी-कभी हाथ जलने का भी खतरा हो सकता है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने फोन को इस परेशानी से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 उपाय जो गर्मियों में आपके स्मार्टफोन को ठंडा रखने में मदद करेंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फोन के तापमान की लिमिट जानें

हर स्मार्टफोन का एक सुरक्षित ऑपरेटिंग टेम्परेचर होता है। ज़्यादातर कंपनियों के अनुसार, फोन को 0 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच में रखना चाहिए। जब तापमान इससे ऊपर जाता है, तो फोन जल्दी गरम हो सकता है।

धूप से बचाएं

जैसे इंसान तेज़ धूप में गर्म हो जाता है, वैसे ही आपका फोन भी। कोशिश करें कि फोन को सीधी धूप में न रखें। अगर आप बाहर हैं, तो उसे किसी छांव वाली जगह या बैग में रखें।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Status को बनाएं और भी ज्यादा क्रिएटिव, इंस्टाग्राम जैसे इस बिंदास फीचर के बारे में नहीं जानते सब लोग

कार में न छोड़ें

गर्मी में कार के अंदर का तापमान बहुत तेज़ बढ़ सकता है। ऐसे में फोन को डैशबोर्ड, सीट या किसी ऐसी जगह पर न रखें जहां सीधी धूप पड़ती हो। इससे आपका फोन ज़्यादा गरम हो सकता है।

कवर हटा दें

फोन केस उसे गिरने और खरोंच से बचाता है, लेकिन वह गर्मी भी बढ़ाता है। जब फोन गरम हो रहा हो, तो उसका केस हटा देना बेहतर होता है ताकि वह जल्दी ठंडा हो सके।

हेवी ऐप्स बंद करें

फोन में जितना ज़्यादा काम चलता है, उतना ही वह गरम होता है। इसलिए फोटो-वीडियो एडिटिंग ऐप्स, गेम्स और फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स को बंद कर दें। साथ ही GPS और Bluetooth जैसे फीचर्स को भी बंद कर दें जब वो इस्तेमाल में न हों।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन टास्क स्कैम; जल्दी कमाई के चक्कर में लगी 11 लाख से ऊपर की चपत, ऐसे फंसाया झांसे में

कूलिंग फैन का इस्तेमाल करें

कई लोग फोन को फ्रिज में रखने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन इससे फोन को पानी से नुकसान हो सकता है। बेहतर होगा कि आप बाज़ार में मिलने वाला मोबाइल कूलर खरीदें जो फोन के पीछे लगाकर उसे जल्दी ठंडा कर देता है।

इन आसान उपायों को अपनाकर आप गर्मी में भी अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित और ठंडा रख सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo