4000 रुपए के अंदर WhatsApp वाला फोन, ऑनलाइन पेमेंट भी होगी झटपट! आप कौन सा खरीदेंगे?

4000 रुपए के अंदर WhatsApp वाला फोन, ऑनलाइन पेमेंट भी होगी झटपट! आप कौन सा खरीदेंगे?

जैसे-जैसे साल गुजरते जाते हैं, समय के साथ कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का सपोर्ट बंद कर दिया जाता है। हालांकि, स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी ने अब इतनी तरक्की कर ली है कि हाल ही में लॉन्च हुए कई फीचर फोन्स में भी WhatsApp का सपोर्ट मिल रहा है। यह बात उन यूज़र्स के लिए काफी दिलचस्प है जो स्मार्टफोन नहीं लेना चाहते लेकिन WhatsApp का इस्तेमाल करना जरूरी समझते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Reliance Jio, Samsung, Nokia, Micromax और Intex जैसी कंपनियों ने ऐसे कई सस्ते फीचर फोन लॉन्च किए हैं जिनमें WhatsApp बिना किसी दिक्कत के चलता है। अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं, और 4000 रुपये से कम में ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके काफी काम की है:

Callbar C63 Bold 310 Dual SIM

इस फोन में 1.77 इंच की स्क्रीन और 1050 mAh की बैटरी है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है (GSM + GSM) और इसमें 100 कॉन्टैक्ट फोनबुक और 8GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा है। फोन में VGA कैमरा के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और गुजराती जैसी कई भाषाओं का सपोर्ट है। इसमें WhatsApp, Facebook, Twitter, Skype और Google जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।

Intex Turbo+ 4G

इस डिवाइस में 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन दी गई है और यह KaiOS पर चलता है। फोन में ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2MP का रियर और VGA फ्रंट कैमरा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह 4G VoLTE सपोर्ट करता है और WhatsApp के लिए परफेक्ट है। इसकी बैटरी 2000 mAh की है।

यह भी पढ़ें: अमोल पाराशर की ‘Gram Chikitsalay’ ने जीत लिया दिल? तो उससे भी ज्यादा हंसा-हंसा कर गिरा देंगी ये वाली 5 वेब सीरीज, मस्ट-वॉच!

Samsung Metro XL

Samsung का यह फोन 2.8 इंच की QVGA डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 64MB RAM और 128MB ROM दी गई है, जिसे 16GB और बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3.1MP का रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन WhatsApp और अन्य ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 1200 mAh की है।

Nokia 208 (Black)

Nokia का यह क्लासिक फोन 2.4 इंच की डिस्प्ले और 1.3MP कैमरा के साथ आता है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और Java आधारित गेम्स व ऐप्स को चलाता है। इस फोन में FM रेडियो और 3G कनेक्टिविटी है। WhatsApp जैसे बेसिक ऐप्स इसमें अच्छी तरह चलते हैं। इसकी बैटरी 1020 mAh की है।

Micromax Bharat 1

Micromax का यह फोन 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले और Qualcomm 205 ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसमें ड्यूल सिम स्लॉट, 2MP रियर और 0.3MP फ्रंट कैमरा है। यह 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, और GPS सपोर्ट करता है और WhatsApp जैसी ऐप्स इसमें आसानी से चलती हैं। इसकी बैटरी 2000 mAh की है। इस फोन की एक खासियत यह है कि इसमें UPI सपोर्ट भी मिलता है, जो इसे लिस्ट के बाकी डिवाइसेज से अलग करता है।

अगर आप महंगे स्मार्टफोन में निवेश नहीं करना चाहते लेकिन WhatsApp जैसी जरूरी ऐप्स का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो ये सस्ते फीचर फोन्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। 4,000 रुपए से कम कीमत में मिलने वाले ये डिवाइसेज़ WhatsApp सपोर्ट के साथ-साथ अन्य जरूरी फीचर्स भी ऑफर करते हैं।

यह भी पढ़ें: गजब! मुड़ने वाले फ्लैगशिप फोन पर फ्लैट 20 हजार का कूपन डिस्काउंट, डील देखते ही खरीदने झपट पड़े लोग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo