छह अफोर्डेबल गेमिंग लैपटॉप्स

छह अफोर्डेबल गेमिंग लैपटॉप्स

हर कोई महंगे हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप नहीं खरीद सकता जो 1 लाख रूपये अथवा इससे भी अधिक कीमत में आते हैं. आसुस आरओजी गेमिंग लैपटॉप की कीमत 1,00,000 रूपये से अधिक है. कुछ और शक्तिशाली गेमिंग लैपटॉप इससे भी ज्यादा महंगे हैं.
 
इसमें कोई शक नहीं की इन गेमिंग लैपटॉप्स का परफॉरमेंस और अनुभव बेहद अच्छा रहता है. इसका कारण है उनका शक्तिशाली हार्डवेयर और उसका बेहतरीन ढंग से ऑप्टिमाइजेशन. जैसे कि आसुस आरओजी जी75वीडब्लू-डीएस71 में शक्तिशाली एनवीडिया जीफ़ोर्स जीटीएक्स 660एम (2जीबी-जीडीडीआर5) ग्राफ़िक्स कार्ड है. लेकिन ये सभी विशुद्ध गेमिंग लैपटॉप ना सिर्फ काफी महंगे, बल्कि काफी भारी भी होते हैं और इनकी बैटरी लाइफ भी कम होती है. जबकि परंपरागत लैपटॉप अफोर्डेबल होने के साथ हल्के और अच्छी बैटरी लाइफ वाले होते हैं.
 
हम यहाँ आपको कुछ ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं जो बहुत से गेम्स को अच्छे ढंग से चला सकते हैं. ये लैपटॉप्स आपके बजट में आ सकते हैं और इसके बावजूद एक अच्छा गेमिंग परफॉरमेंस दे सकते हैं. इनकी बैटरी लाइफ बेहतर है और ये ज्यादा भारी भी नहीं हैं.
 
लेनोवो आइडियापैड वाई500: मूल्य: 65,000 रूपये
 
आइडियापैड वाई500 को लेनोवो ने एक गेमिंग लैपटॉप बनाने की भरपूर कोशिश की है. हालाँकि वे इसे एक शुद्ध गेमिंग लैपटॉप की तरह नहीं बना पाए, जिसका कारण ये है की वे चाहते हैं कि ये ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सके. लेनोवो का इसे गेमिंग लैपटॉप बनाने का उद्देश्य आपको उसी क्षण पता चल जाता है, जैसे ही आप इस लैपटॉप को ऑन करते हैं और लाल बैकलाइटिंग वाला कीबोर्ड आपका स्वागत करता है! रंगीन कूलिंग वेंट भी इसी तरफ इशारा करते हैं. इसमें शक्तिशाली एनवीडिया जीफ़ोर्स जीटी650एम ग्राफ़िक्स और इंटेल कोर आई7-3632क्यूएम प्रोसेसर है, जो इसके गेमिंग लैपटॉप होने के बारे में किसी भी संदेह को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए काफी है. गेमिंग बेंचमार्क टेस्ट में इसका शानदार प्रदर्शन इसे सबसे आगे ला खड़ा करता है. इसके अलावा इसमें फुल एचडी डिस्प्ले है, जो कि बहुत कम लैपटॉप्स में देखी जाती है. गेमिंग लैपटॉप जिनकी प्राथमिकता है, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.
 
लेनोवो आइडियापैड जेड500: मूल्य: 50,000 रूपये
 
आइडियापैड जेड500, आइडियापैड जेड580 की अगली पीढ़ी का नोटबुक है. हालाँकि जेड500 में जेड580 के कोर आई7-3612क्यूएम प्रोसेसर की अपेक्षा कम शक्तिशाली कोर आई5-3210एम प्रोसेसर लगा है, लेकिन ग्राफ़िक्स के मामले में यह जेड580 से आगे है. जेड580 में एनवीडिया जीफ़ोर्स जीटी630एम ग्राफ़िक्स है जबकि जेड500 में एनवीडिया जीफ़ोर्स जीटी640एम ग्राफ़िक्स चिप लगा है. दोनों के गेमिंग परफॉरमेंस की तुलना से ये साबित होता है कि जेड500 का परफॉरमेंस जेड580 से बेहतर है. यह एनवीडिया जीफ़ोर्स जीटी650एम ग्राफ़िक्स की तुलना में दूसरे स्थान पर रहता है, लेकिन एएमडी रेडिओन एचडी7670एम ग्राफ़िक्स वाले नोटबुक्स से इसका स्कोर थोडा बेहतर रहता है.
 
एचपी एन्वी डीवी6-7206टीएक्स: मूल्य: 65,000 रूपये
 
एचपी एन्वी डीवी6 की कीमत लेनोवो आइडियापैड वाई500 के लगभग बराबर है, लेकिन डीवी6 थोडा शक्तिशाली प्रोसेसर इंटेल कोर आई7-3630क्यूएम के साथ आता है. हालाँकि डीवी6 में एनवीडिया जीफ़ोर्स जीटी630एम ग्राफ़िक्स है, जो वाई500 से कम शक्तिशाली है. एचपी एन्वी डीवी6, आइडियापैड वाई500 की तुलना में स्लिम और हल्का है, और ये उन बहुत से लोगों को आकर्षित करेगा जिनके लिए हल्का लैपटॉप काफी मायने रखता है. डीवी6 एक अच्छे गेमिंग परफॉरमेंस के साथ एक अच्छी बनावट वाला लैपटॉप है, जिसे खरीदारी करते समय ज़रूर ध्यान में रखना चाहिए. यहाँ पर जितने भी लैपटॉप दिए गए हैं, उनमे से इसका कीबोर्ड और टचपैड सबसे बेहतर है. 
 
डेल इन्सपिरान 15आर टर्बो-7520: मूल्य: 59,990 रूपये
 
हालाँकि डेल इन्सपिरान 15आर टर्बो-7520 में लगा एएमडी रेडिओन एचडी7730एम ग्राफ़िक्स चिप बेंचमार्क टेस्ट में एनवीडिया जीफ़ोर्स जीटी630एम की तुलना में कम स्कोर करता है, लेकिन फिर भी ये बहुत से गेम्स को चला पाने में काफी सक्षम मशीन है. इसका परफॉरमेंस काफी अच्छा है, लेकिन इसकी बनावट और कीबोर्ड की क्वालिटी ने हमें ज़रूर थोडा निराश किया.
 
सोनी वायो एस सीरीज (एसवीएस151115एफएनबी): मूल्य: 69,000 रूपये
 
सोनी वायो एस सीरीज में एनवीडिया जीफ़ोर्स जीटी640एम ग्राफ़िक्स चिप है, हालाँकि बाहर से देखने पर यह एक साधारण और परंपरागत लैपटॉप जैसा दिखता है. बेंचमार्क टेस्ट में यह आश्चर्जनक रूप से एन्वी डीवी6 के जीटी630एम ग्राफ़िक्स से कम स्कोर करता है, लेकिन इसके लिए उस मशीन की अन्य विशेषताएं ज़िम्मेदार होती हैं. इस नोटबुक की बनावट बेहतरीन है. इसका कवर पतला है और इसमें फुल एचडी रेजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले पैनल है. सोनी वायो एस सीरीज को खासतौर पर इसके शानदार डिस्प्ले के लिए अवश्य ध्यान में रखना चाहिए.  
 
एचपी पविलियन जी6-2227टीयू: मूल्य: 34,000 रूपये
 
एचपी पविलियन जी6 हमें थोडा हैरान करता है. कीमत के लिहाज़ से यह एक काफी अफोर्डेबल लैपटॉप है और इसमें इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर लगा है. लेकिन इसमें लगे एएमडी रेडिओन एचडी7670एम ग्राफ़िक्स चिप का प्रदर्शन लाज़वाब है, जो हमें आश्चर्य में डालती है. गेमिंग बेंचमार्क टेस्ट में इसका स्कोर, सर्वोत्तम स्कोर वाले लैपटॉप्स में से एक है, जो कि निश्चित रूप से एक बेहतरीन प्रदर्शन है. हमने स्कोर की सत्यता को सुनिश्चित करने के लिए इसे दोबारा चेक भी किया. पविलियन जी6 बहुत से लैपटॉप खरीदने वालों का पहला लैपटॉप हो सकता है. इसमें इसके चेसिस के आसपास ज़्यादातर प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है. इस कीमत के रेंज में इसका डिस्प्ले, इसके सभी प्रतिद्वंदियों से बेहतर है. इसे एक बहुत शक्तिशाली अफोर्डेबल लैपटॉप कहा जा सकता है.

Vishal Mathur

Vishal Mathur

https://plus.google.com/u/0/107637899696060330891/posts View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo