बिना इंटरनेट के काम करेगा Gmail, जान लिया ये तरीका तो मचा देंगे भौकाल! बस इन सेटिंग को अभी से कर लें सेट

बिना इंटरनेट के काम करेगा Gmail, जान लिया ये तरीका तो मचा देंगे भौकाल! बस इन सेटिंग को अभी से कर लें सेट

Gmail काफी पॉपुलर ईमेल सर्विस है. करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. खासतौर पर Android Phone यूजर्स को तो Gmail अकाउंट बनाना ही पड़ता है. इसका इस्तेमाल ऑफिस से काम से लेकर स्कूल-कॉलेज तक में होता है. हालांकि, कई बार टूर के दौरान इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं होती है. फिर भी आप Gmail का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Gmail का एक फीचर यूजर्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के इनबॉक्स एक्सेस करने, नए मैसेज कंपोज करने और मौजूदा ईमेल्स सर्च करने की सुविधा देता है. अगर आपने अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप अभी इसको यूज करने का तरीका समझ लें ताकि बाद में इंटरनेट ना होने पर आप इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएं.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

बिना इंटरनेट के Gmail इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इसके लिए आपको Gmail को अपने Chrome ब्राउजर में ओपन करना होगा. आपको बता दें कि यह फीचर दूसके ब्राउजर में काम नहीं करेगा. इसके लिए आपको क्रोम का ही इस्तेमाल करना होगा.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में Settings गियर आइकन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको See all settings सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद Offline टैब पर जाएं. आपको यहां पर Enable offline mail बॉक्स को ऑन करना होगा. इसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप कितने दिनों के ईमेल्स ऑफलाइन एक्सेस के लिए सिंक करना चाहते हैं.

इसमें अधिकतम 90 दिन तक के मेल को सिंक किया जा सकता है. फिर आप Security सेक्शन में तय करें कि ऑफलाइन डेटा आपके कंप्यूटर पर रखना है या Gmail से साइन आउट करने पर हटाना है. इन बदलाव के बाद आपको Save Changes पर क्लिक करना होगा.

फिर करें Gmail को ऑफलाइन एक्सेस

इन सेटिंग में बदलाव के बाद आप Gmail को ऑफलाइन एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए दब आप ऑफलाइन हों तो Chrome ब्राउजर में mail.google.com पर जाएं. आपको एक मैसेज दिखेगा जो कन्फर्म करेगा कि आप ऑफलाइन मोड में हैं. अब आप इनबॉक्स ब्राउज कर सकते हैं, मौजूदा ईमेल्स पढ़ सकते हैं और नए मैसेजेस भी कंपोज कर सकते हैं. इसके अलावा ड्राफ्ट्स सेव हो जाएंगे और इंटरनेट कनेक्ट होने पर ऑटोमैटिकली सेंड हो जाएंगे.

यहां ध्यान रखने वाली बात है कि आप सिर्फ वही ईमेल्स सर्च कर सकते हैं जो ऑफलाइन एक्सेस के लिए सिंक किए गए हैं. साथ ही ऑफलाइन मोड में अटैचमेंट्स डाउनलोड या व्यू नहीं किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo