स्पैम कॉल से परेशान? ये सरकारी ऐप आएगा काम, क्रेडिट कार्ड और मार्केटिंग वाले नहीं करेंगे डिस्टर्ब!
SPAM CALLS: आज के डिजिटल युग में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन से जुड़ा है. हालांकि, लगातार आने वाले स्पैम कॉल और प्रमोशनल मैसेज एक गंभीर परेशानी बन चुके हैं. चाहे बैंक से लोन का ऑफर हो या क्रेडिट कार्ड की स्कीम, अनचाही कॉल्स और SMS से यूजर्स की प्राइवेसी और मानसिक शांति दोनों भंग होती है. हालांकि, आप चाहे तो स्पैम कॉल पर लगाम लगा सकते हैं.
Surveyइसके लिए आपको एक सरकारी ऐप की मदद लेनी होगी. स्पैम कॉल की बढ़ती चुनौती को देखते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने DND (Do Not Disturb) ऐप लॉन्च किया. जिसे प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की Fact Check टीम ने सरकारी और प्रामाणिक बताया है.
TRAI का यह कदम मोबाइल यूजर्स को टेलीमार्केटिंग से निजात दिलाने और उन्हें अपने संचार विकल्पों पर नियंत्रण देने की दिशा में एक बड़ा और जरूरी प्रयास है. आइए आपको इस ऐप के फीचर्स और डाउनलोड करने का पूरा तरीका बताते हैं.
क्या है TRAI DND ऐप?
TRAI DND ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो यूजर्स को स्पैम कॉल और प्रमोशनल मैसेज से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.
फीचर्स
- किसी भी स्पैम कॉल या मैसेज की तुरंत शिकायत करना.
- अपनी पसंद के अनुसार केवल वही प्रमोशनल कॉल्स प्राप्त करना जो उपयोगकर्ता को स्वीकार्य हों.
- पूरी तरह से DND रजिस्ट्रेशन करवा कर सभी टेलीमार्केटिंग से दूरी बनाना.
- सभी शिकायतों का स्टेटस ट्रैक करना.
सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें. इसके लिए Android यूजर्स Google Play Store में “TRAI DND” सर्च कर इंस्टॉल कर सकते हैं जबकि iPhone यूजर्स App Store में सर्च करें और “Get” पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप ओपन होने पर OTP के माध्यम से आपका नंबर वेरिफाई किया जाएगा. आप चाहें तो पूरी तरह से सभी प्रमोशनल कॉल्स बंद कर सकते हैं या फिर कुछ कैटेगरी जैसे बैंकिंग, हेल्थ, एजुकेशन को स्वीकार कर सकते हैं. अगर कोई स्पैम कॉल या मैसेज आता है, तो “Report Spam” बटन दबाकर तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं.
ऐप में “Complaint Status” सेक्शन से आप जान सकते हैं कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई. इसके अलावा नई सुविधाओं और सुरक्षा सुधारों का लाभ उठाने के लिए ऐप को अपडेट करते रहें. यह ऐप TRAI द्वारा बनाया गया है, जिससे यूजर्स को निजी डेटा की सुरक्षा को लेकर कोई संदेह नहीं रहता. अच्छी बात है कि यह पूरी तरह मुफ्त है और इसमें कोई विज्ञापन नहीं आता. इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों के साथ सीधा इंटीग्रेशन होने के कारण शिकायत पर तेजी से कार्रवाई होती है.
यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile